Dale Steyn on toughest batsman to bowl: साउथ अफ्रीका के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज रहे डेल स्टेन (Dale Steyn) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है. चाहे वो सचिन तेंदुलकर हो या फिर विराट कोहली, इन सभी बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी कर स्टेन ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. स्टेन ने अपने टेस्ट करियर में 439 विकेट तो वहीं, वनडे में 196 विकेट तो वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में 64 विकेट लेने में सफल रहे थे. स्टेन साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 697 विकेट लिए हैं. स्टेन को विश्व क्रिकेट का सबसे महान गेंदबाजों में से एक माना जाता है. अब इस पूर्व गेंदबाज ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जिसके खिलाफ गेंदबाजी करना उनके लिए एक चुनौती रहा करती थी.
पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने सबसे मुश्किल बल्लेबाज के तौर पर सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली को नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के ही बैटर एबी डिविलियर्स को चुना है. स्टेन ने माना कि डिविलियर्स (AB de Villiers) के खिलाफ गेंदबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल रहता था. 'डिविलियर्स खिलाफ मैंने दूसरे लीग में खेला करता था तो वहां उन्हें गेंदबाजी करता था."
एबी डिविलियर्स के करियर की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने 114 टेस्ट में 8765 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक दर्ज है. वहीं, वनडे में डिविलियर्स ने 228 मैच खेलकर 9577 रन बनाने में सफलता हासिल की थी. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल 1672 रन बनाने में सफल रहे हैं, डिविलियर्स को विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है.
वहीं, मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी ने ओवरऑल टी-20 में कुल 9424 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 4 शतक औऱ 69 अर्धशतक शामिल है. बता दें कि डिविलियर्स वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. साल 2015 में एबी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 31 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया था. (Fastest hundreds in ODIs)