Nasir Hussain on Most influential multi-format cricketer in world cricket: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का सबसे प्रभावशाली मल्टी-फॉर्मेट क्रिकेटर मानते हैं. बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने मोईन अली ( Moeen Ali ) को प्रभावशाली मल्टी-फॉर्मेट क्रिकेटर करार दिया है. स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से बात करते हुए नासिर हुसैन ने रिएक्ट किया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "वह एक मनोरंजक व्यक्ति थे, लेकिन ब्रिटिश एशियाई और ब्रिटिश मुस्लिम होने के नाते मैदान के बाहर भी वह एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे. मोईन अपने समुदाय के लिए एक आदर्श व्यक्ति थे. उन्होंने और आदिल राशिद ने दिखाया है कि उस समुदाय के लोगों के लिए कई अलग-अलग रास्ते हैं."
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "वह क्रिकेट के मैदान के अंदर और बाहर बहुत ही महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक क्रिकेटर रहे हैं . मोईन अली , इंग्लैंड के सबसे प्रभावशाली मल्टी-फॉर्मेट क्रिकेटरों में से एक हैं. एशेज विजेता, विश्व कप 50 ओवर विजेता, विश्व कप 20 ओवर विजेता.. वह अपने करियर में कमाल के रहे. "
मोईन ने आखिरी बार गयाना में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत से हार के दौरान इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था. मोईन ने डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं 37 साल का हो गया हूं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सफेद गेंद सीरीज के लिए मेरा चयन नहीं हुआ। मैंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेला है और अब अगली पीढ़ी का समय है, जैसा मुझे समझाया गया। मुझे लगा यह सही समय है, मैंने अपना योगदान दे दिया है. ''
उन्होंने कहा, "मुझे बहुत गर्व है. जब आप पहली बार इंग्लैंड के लिए खेलते हैं, तो आपको नहीं पता होता कि आपको कितने मैच खेलने हैं. इसलिए लगभग 300 मैच खेलना... मेरे शुरुआती कुछ साल टेस्ट क्रिकेट के इर्द-गिर्द ही बीते। जब इयोन मोर्गन ने वनडे क्रिकेट की कमान संभाली, तो यह और भी मजेदार हो गया। लेकिन टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट था."
2014 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले मोईन ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी 20 में बतौर ऑलराउंडर खेला। इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में मोईन ने 6678 रन, 8 शतक, 28 अर्धशतक बनाये और 366 विकेट लिए. 37 वर्षीय खिलाड़ी पिछले साल एशेज के बाद दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे.
सबसे पहले उन्होंने सितंबर 2021 में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. लेकिन, कप्तान बेन स्टोक्स, मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और प्रबंध निदेशक रॉब की के साथ चर्चा के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया और पिछले साल एशेज के लिए इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट टीम में शामिल हो गए. (IANS के इनपुट के साथ)