Chris Gayle vs Andre Russell: विश्व क्रिकेट में यदि किसी विस्फोटक बल्लेबाज की बात होगी तो क्रिस गेल और आंद्रे रसेल का नाम सामने आएगा. इसके अलावा सहवाग भी इस लिस्ट में शामिल हैं, अब तीन तीनों में सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन है. इस सवाल का जवाब मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन ने दिया है. नरेन ने रेडियो का रोहन यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए गेल और रसेल में से सबसे बेस्ट बैटर का चुनाव किया है. नरेन ने दोनों विस्फोटक बल्लेबाज में से क्रिस गेल ज्यादा खतरनाक बताया है और रसेल से ज्यादा फेवरेट करार दिया है. बता दें कि इस बार भी नरेन आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलते दिखेंगे. वहीं, आंद्रे रसेल भी केकेआर टीम का हिस्सा हैं लेकिन मिस्ट्री स्पिनर ने अपने फेवरेट बल्लेबाज के तौर पर उनका चुनाव नहीं किया है.
क्रिस गेल हैं दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज
आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. सैल 2013 में गेल ने 175 रन की पारी आरसीबी की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में बनाए थे. गेल का यह रिकॉर्ड आईपीएल में आज भी बरकरार है. बता दें कि अपनी इस तूफानी पारी में गेल ने 17 छ्क्के लगाए थे तो आईपीएल में एक पारी में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा लगाया गया सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड है. क्रिस गेल ने आईपीएल में 142 मैच खेलकर कुल 4965 रन बनाए थे, जिसमें 6 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, गेल ने 149 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया था.
आंद्रे रसेल, केकेआर के सबसे तूफानी बल्लेबाज
वहीं, आंद्रे रसेल की बात की जाए तो रसेल ने आईपीएल में अबतक 126 मैच खेलकर 2484 रन बनाए थे जिसमें 11 अर्धशतक शामिल है. रसेल का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 174.93 का रहा है. (Andre Russell - Kolkata Knight Riders)
सुनील नरेन (Sunil Narine in IPL 2025) , केकेआर के सबसे अहम खिलाड़ी
सुनील नरेन (Sunil Narine in IPL 2025) के आईपीएल करियर की बात करें तो नरेन ने अबतक 177 मैच खेले हैं और कुल 180 विकेट लिए हैं. वहीं, बल्लेबाजी के दौरान 1534 रन बनाने में सफलता हासिल करने में सफल रहे हैं. नरेन ने आईपीएल में एक शतक भी लगाया है. 7 अर्धशतक भी शामिल हैं.