रोहित शर्मा, जो रूट, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी है दुनिया का सबसे बेस्ट बल्लेबाज, बाबर आजम ने बताया

Who is best batsman in World cricket: बाबर आजम ने ऐसे खिलाड़ी का चुनाव किया है जिसे वो सबसे बेस्ट बल्लेबाज मानते हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने विराट कोहली और रोहित का नाम नहीं लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Who is best batsman in World cricket, Babar Azam react on it

Babar Azam reacted on best batsman in World cricket: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज का चुनाव किया है. Zalmi TV पॉडकास्ट पर बात करते हुए बाबर ने सबसे बेहतरीन बल्लेबाज का जिक्र किया. पाकिस्तानी दिग्गज ने विराट कोहली, जो रूट, रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को अपना फेवरेट और बेस्ट बल्लेबाज करार नहीं दिया है. बाबर ने बेस्ट बल्लेबाज के तौर पर केन विलियमसन को इन सभी बैटरों से बेस्ट माना है. दरअसल, इंटरव्यू में बाबर ने इन बल्लेबाजों में से बेस्ट बल्लेबाज चुनने के लिए कहा गया, ऐसे में बाबर ने इन बल्लेबाजों  में सबसे बेस्ट न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को माना है.

भले ही केन विलियमसन इन बल्लेबाजों से ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं लेकिन उनकी तकनीक को बाबर ने सबसे बेस्ट करार दिया है. बता दें कि विलियमसन ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 105 मैच खेलकर 9276 रन बनाए हैं. टेस्ट में बाबर के नाम 33 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है. वहीं, वनडे में विलियमसन ने अबतक 173 मैच खेलकर 7235 रन बनाने का कमाल किया है. इसके अलावा वनडे में न्यूजीलैंड के दिग्गज ने अबतक 15 शतक और 47 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं. 

टी-20 इंटरनेशनल में भी केन  विलियमसन काफी प्रभावी रहे हैं. विलियमसन ने T20I में 93 मैच खेलकर 2575 रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में केन विलियमसन ने 18 अर्धशतक जमाने का कमाल किया है. 

Advertisement

बता दें कि हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के संन्यास का ऐलान करके विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया. कोहली के अलावा रोहित ने भी टेस्ट से खुद को अलग कर लिया है. एक साथ दो दिग्गज का टेस्ट क्रिकेट से अलग हो जाने फैन्स को पसंद नहीं आया है. फैन्स पूरी तरह से निराश हैं, कोहली अपने टेस्ट करियर में 10000 रन भी पूरा नहीं कर पाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट संन्यास लेने से यकीनन विश्व क्रिकेट को काफी नुकसान हुआ है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, करियर में पहली बार फेंका 90 मी. से दूर भाला | BREAKING NEWS