23 साल के आर्यन बांगड़ (पूर्व में) जो अब अनाया के नाम से जानी जाती हैं, फिलहाल अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में 'द लल्लनटॉप' के साथ हुई खास बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ दिलचस्प सवालों का जवाब दिया है. उन्होंने बताया है कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी उन्हें न्यूड तस्वीरें भेजा करते थे. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है.
बता दें आर्यन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ से ताल्लुक रखते हैं. वह भी अपने पिता की तरह एक क्रिकेटर बनना चाहते थे. मगर किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था.
आर्यन ने 18 साल की उम्र में मुंबई के स्थानीय क्रिकेट क्लब इस्लाम जिमखाना के लिए खेलकर अपने करियर का आगाज किया. इसके बाद उन्होंने लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब के लिए भी शिरकत की.
वर्ष 2019 में आर्यन ने नेशनल कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने कुल पांच मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 300 रन बनाए, जिसमें 150 रन उनका सर्वाधिक स्कोर था.
इसी ट्रॉफी के दौरान उन्होंने पांच मैचों में 20 विकेट भी चटकाए थे. फिलहाल आर्यन (अब अनाया) इंग्लैंड में रहती हैं और अब वह पूर्ण रूप से लड़की बन चुकी हैं.
बात करें उनके पिता के बारे में तो उनका नाम संजय बांगड़ है, जो टीम इंडिया के लिए शिरकत कर चुके हैं. मौजूदा समय में वह क्रिकेट कोचिंग के लिए मशहूर हैं.
संजय बांगड़ पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुजैसी टीमों को आईपीएल में कोचिंग दे चुके हैं. संजय बांगड़ ने भारतीय टीम के लिए 2001 से 2004 तक प्रतिनिधित्व किया.
इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में वह 1993 से 2014 तक रेलवे के लिए खेलते रहे. आईपीएल में भी इन्होंने 2008 में डेक्कन चार्जर्स का और 2009 में कोलकत्ता नाईट राईडर्स का प्रतिनिधत्व किया था.
यह भी पढ़ें- केएल को धोखे से मिला था'राहुल' नाम, मां ने 28 साल तक छुपाए रखा यह राज