कौन हैं RCB के निखिल सोसले? जिन्हें बेंगलुरु भगदड़ मामले में किया गया गिरफ्तार

Nikhil Sosale Profile: गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गैर इरादतन हत्या सहित एक प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरसीबी प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nikhil Sosale Profile, RCB Official Arrested Over Bengaluru Stampede: जानें कौन है आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले

Nikhil Sosale Profile: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की आईपीएल ट्रॉफी जीत के जश्न के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने RCB के निखिल सोसले को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, सोसले मुंबई जा रहे थे, तभी उन्हें शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गैर इरादतन हत्या सहित एक प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरसीबी प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. सोसले के साथ-साथ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है.

कौन हैं RCB के निखिल सोसले (Who is Nikhil Sosale)

लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, 18 अगस्त 1986 को जन्मे सोसले पिछले करीब दो साल से आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड हैं. सोसले मूल रूप से डियाजियो इंडिया के कर्मचारी हैं, जो आरसीबी के मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यूएसएल) का संचालन करता है. दरअसल, पूर्व मालिक विजय माल्या के जाने के बाद यूएसएल आरसीबी का पूर्णकालिक मालिक बन गया. सोसले की बात करें तो वह आरसीबी ब्रांड के पीछे के डिजाइन और रणनीति के प्रभारी हैं. बता दें कि आरसीबी इस समय आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है. 

बेंगलुरु में रहने वाले सोसले 13 साल से डियाजियो के साथ जुड़े हुए हैं, जहां उन्होंने हमेशा फ्रेंचाइज़ी के साथ मिलकर काम किया है. इस दौरान सोसले आरसीबी में बिजनेस पार्टनरशिप के प्रमुख भी रहे हैं. अक्सर उन्हें आरसीबी के प्राइवेट बॉक्स में विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ देखा जाता था. कोहली भी उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. सोसले ने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में जेम्स कुक यूनिवर्सिटी से डबल मेजर की डिग्री हासिल की है. 

दरअसल, कई सालों से सोसले आरसीबी की मार्केटिंग और व्यावसायिक रणनीति से जुड़े रहे हैं जिसके काऱण ही यह अंदेशा लगाया जा सकता है कि आईपीएल खिताब जीतने का जश्न मनाने के लिए बस परेड की व्यवस्था और संचालन की देखरेख सोसले ने ही की हो. 

सूत्रों ने बताया कि आरसीबी के विपणन एवं राजस्व प्रमुख निखिल सोसले, डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सुनील मैथ्यू और किरण कुमार से पूछताछ की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Trump ने Hamas को मनाने के लिए Turkey President Erdogan को क्यों बनाया बिचौलिया? | Gaza Peace Plan
Topics mentioned in this article