Who is more likely to hit six sixes in an over: न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने उस क्रिकेटर के बारे में बात की है जो एक ओवर में 6 छ्क्के लगाने का हुनर रखते हैं. ईएसपीएव के साथ बात करते हुए विलियमसन ने इस सवाल का जवाब दिया है. इंटरव्यू के दौरान पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान से सवाल पूछा गया कि विराट कोहली, जो रूट और स्टीव स्मिथ में से वह कौन बल्लेबाज है जो 6 गेंद पर 6 छक्के लगा सकता है. इस सवाल पर विलियमसन ने रिएक्ट किया और जवाब देते हुए विराट कोहली का नाम लिया है. बता दें कि कोहली ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया है. कोहली अब केवल वनडे मैच खेलते नजर आएंगे. दूसरी ओर स्टीव स्मिथ वनडे से संन्यास ले चुके हैं. स्मिथ टी-20 और टेस्ट खेलते रहेंगे. इसके अलावा जो रूट और विलियमसन अभी तीनों फॉर्मेट में सक्रिय है.
कोहली ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से ले चुके हैं संन्यास
बता दें कि विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और खुद केन विलियमसन अपने करियर में एक ओवर में 6 छक्के नहीं लगा पाए हैं. कोहली ने तो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी खुद को अलग कर लिया है. अब सिर्फ आईपीएल में विराट कोहली खेलते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें कि कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 125 मैच खेले है और कुल 4188 रन बनाने में सफलता हासिल की है. टी-20 इंटरनेशनल में कोहली के नाम 1 शतक और 38 अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा अभी टी-20 में ओवरऑल विराट कोहली ने 410 मैच खेलकर 13391 रन बना लिए हैं. किंग कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 9 शतक और 104 अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है.
एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (Players to hit six sixes in an over)
सर गारफील्ड सोबर्स
रवि शास्त्री
हर्शल गिब्स
युवराज सिंह
रॉस व्हाइटली
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई
लियो कार्टर
कीरोन पोलार्ड
थिसारा परेरा
जॉर्डन क्लार्क
जसकरण मल्होत्रा
दीपेंद्र सिंह ऐरी