विराट कोहली नहीं, कौन है विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा 'किंग', एबी डिविलियर्स ने बताया

Who is King' of world cricket: विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा किंग कौन है, इसको लेकर एबी डिविलियर्स ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AB de Villiers react on King' of world cricket. डिविलियर्स का ऐलान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डिविलियर्स ने जैक कैलिस को विश्व क्रिकेट का किंग बताते हुए उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बराबर सराहना की है
  • डिविलियर्स ने टॉप तीन बल्लेबाजों में कैलिस को नंबर एक, रिकी पोंटिंग को नंबर दो और कोहली को नंबर तीन चुना है
  • एबी डिविलियर्स ने अपनी वर्ल्ड इलेवन में विराट कोहली और रिकी पोंटिंग को जगह दी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

AB de Villiers on King' of world cricket: विराट कोहली (Virat Kohli)  को किंग कोहली (King Kohli)  के नाम से भी फैन्स जामते हैं. लेकिन उनके दोस्त एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)  एक बड़ा ऐलान कर दिया है. डिविलियर्स ने कोहली को नहीं बल्कि किसी दूसरे क्रिकेटर को विश्व क्रिकेट का किंग करार दिया है. दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स ने जैक कैलिस (Jacques Kallis) को विश्व क्रिकेट का 'किंग' करार दिया है. स्टार स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू के दौरान एबी से पूछा गया कि जब आप किंग (King Of Crikcet) का नाम सुनते हैं तो अपके मन में सबसे पहले क्या आता है. इस सवाल पर रिएक्ट करते हुए एबी ने 'किंग' के तौर पर 'जैक कैलिस' (AB de Villiers on Jacques Kallis) का नाम लिया. 

बता दें कि जैक कैलिस ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से बराबर छाप छोड़ी है.कैलिस को एक महान क्रिकेटर के तौर पर याद किया जाता है. दूसरी ओर हाल ही में डिविलियर्स ने टॉप तीन बैटर का भी चुनाव किया था जिसमें उन्होंने कैलिस को दुनिया का सबसे बेस्ट बल्लेबाज करार दिया है. इसके बाद नंबर 2 बल्लेबाज के तौर पर एबी ने रिकी पोंटिंग का चुनाव किया है. वहीं, नंबर 3 पर एबी की पसंद टॉप बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली बने हैं.

Photo Credit: BCCI

वहीं,  एबी ने वर्ल्ड इलेवन का भी चुनाव किया था जिसमें भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर औऱ जो रूट को जगह नहीं दी थी. एबी ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 में कोहली  और पोंटिंग को जगह दी थी. वहीं, स्पिनर के तौर पर एबी ने मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न को अपनी इस खास इलेवन में शामिल किया था. 

Advertisement

एबी डिविलियर्स ने चुनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 (AB De Villiers' World XI of legend)

ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, धोनी/ एडम गिलक्रिस्ट/मार्क बाउचर, मिचेल जॉनसन, मोहम्मद आसिफ, मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न

Advertisement

इस समय एबी डिविलियर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में एबी ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. इस टूर्नामेंट में एबी ने दो शतक लगाए हैं. यही नहीं, उन्होंने अपनी फील्डिंग से भी दुनिया को चौंकाने का काम किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Mani Shankar Aiyar का विवादित बयान | News Headquarter