Who is Himanshu Sangwan: 23 मैच, 77 विकेट... कौन हैं हिमांशु सांगवान, जिन्होंने विराट कोहली को बोल्ड कर मचाई सनसनी

Himanshu Sangwan Bowled Virat Kohli: दिल्ली और रेलवे के मुकाबले में विराट कोहली पर फैंस की नजरें थी. बड़ी संख्या में फैंस विराट कोहली को देखने आए थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी, क्योंकि विराट केवल 6 के स्कोर पर आउट हुए. विराट कोहली को हिमांशु सांगवान ने अपना शिकार बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Who is Himanshu Sangwan: 23 मैच, 77 विकेट... कौन हैं हिमांशु सांगवान, जिन्होंने विराट कोहली को बोल्ड कर मचाई सनसनी
Who is Himanshu Sangwan: 23 मैच में 77 विकेट लेने वाले हिमांशु ने विराट कोहली को बोल्ड कर सनसनी मचा दी.

मात्र 23 मैचों का फर्स्ट क्लास करियर और 77 विकेट, जबकि 17 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट, ये आंकड़े हैं हिमांशु सांगवान के, जिन्होंने शुक्रवार को सनसनी मचा दी. दिल्ली और रेलवे के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे मुकाबले में नजफगढ़ के हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को बोल्ड कर सबको चौंका दिया.

विराट कोहली 12 साल के लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे थे. नेट्स पर उन्होंने जमकर पसीन बहाया था. फैंस को उम्मीद थी कि विराट, जो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बड़ी पारी खेलने में विफल रहे थे, वो रणजी में कमाल दिखाएंगे, लेकिन फैंस को निराश होना पड़ा क्योंकि हिमांशु सांगवान ने ऐसा कुछ नहीं होने दिया.

पहले दिन स्टंप्स तक दिल्ली ने 41 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए थे और मेजबान टीम रेलवे से पहली पारी के आधार पर 200 रन पीछे थी. क्रीज पर सनत सांगवान और यश ढुल की जोड़ी मौजूद थी. हालांकि, दोनों के बीच दूसरे दिन साझेदारी बड़ी होती, उससे पहले ही राहुल शर्मा ने अपना जलवा दिखाया और उन्होंने यश को 32 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद क्रीज पर विराट कोहली आए.

विराट कोहली पहली 10 गेंदों में दो बार, तेज गेंदबाज कुणाल यादव की ऑफ साइड के बाहर की गेंदों पर बीट हुए. हालांकि, इसके बाद कोहली ने अपने ऊपर मौजूद दवाब को कम करने का प्रयास किया. उन्होंने अपनी पारी की 14वीं गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन इसकी अगली ही गेंद बाद वो आउट हुए. हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली के ऑफ स्टंप को उखाड़ दिया.

हिमांशु की यह ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ डिलवरी थी, जिस पर कोहली डाइव लगाने गए, लेकिन उनके बैट और पैड में गैप रह गया. लेकिन गेंद पड़ने के बाद अच्छी उछाल के साथ अंदर आई और ऑफ स्टंप से टकराई. हिमांशु सांगवान इस विकेट के बाद जोश में दिखे और उन्होंने जोरदार सेलिब्रेशन बनाया.

Advertisement

कौन हैं हिमांशु सांगवान

दिल्ली के नजफगढ़ में 2 दिसंबर 1995 को जन्में हिमांशु सांगवान ने 2019 में रेलवे के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.29 साल के हिमांशु सांगवान अभी तक 23 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने  77 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने छह बार फोर विकेट हॉल तो तीन बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं.

बात अगर लिस्ट ए क्रिकेट की करें तो रेलवे के लिए ही उन्होंने सितंबर 2019 में मध्यप्रदेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. उन्होंने 17 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार फाइव विकेट हॉल लिया है. हिमांशु सांगवान दिल्ली की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 4th T20I: भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ यह विस्फोटक बल्लेबाज, प्लेइंग इलेवन में होगा शामिल !

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब भरेगी उड़ान, रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahashivratri 2025: Trimbakeshwar Temple में महाशिवरात्रि पर्व पर भक्त जनों का लगा तांता | Nashik
Topics mentioned in this article