कौन हैं महिला कप्तान फातिमा सना? जिन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तानी टीम को वनडे वर्ल्ड कप तक पहुंचाया

Who is Fatima Sana? फातिमा सना की अगुवाई में पाकिस्तानी महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जिसके बाद हर कोई सना के बारे में जानना चाहता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फातिमा सना

Who is Fatima Sana? आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 का 12वां मुकाबला बीते गुरुवार (17 अप्रैल) को पाकिस्तान महिला टीम और थाईलैंड महिला टीम के बीच लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. जहां फातिमा सना की अगुवाई में पाकिस्तानी महिला टीम 87 रनों के बड़े अंतर से बाजी मारने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के साथ सना एंड कंपनी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी की पुष्टि भी कर ली है. मौजूदा समय में वह अंकतालिका में आठ अंकों (+1.098) के साथ पहले पायदान पर काबिज है. 

आगामी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी महिला टीम के क्वालीफाई करने के बाद हर कोई फातिमा सना के कप्तानी की सराहना कर रहा है. लोग यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि आखिर यह पाकिस्तानी महिला खिलाड़ी है कौन? अगर आपका भी यही सवाल है, तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. 

फातिमा का जन्म आठ नवंबर साल 2001 में सिंध प्रांत के कराची शहर में हुआ था. उनकी मौजूदा उम्र 23 साल और 161 दिन है. वह दाहिने हाथ से मध्यक्रम में बल्लेबाजी, जबकि दाहिने हाथ से ही मध्यम गति की गेंदबाजी करती हैं. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर फिलहाल वह शिरकत कर रही हैं. 

फातिमा सना का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें फातिमा सना के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तानी महिला टीम के लिए अबतक कुल 45 वनडे और 46 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से वनडे की 38 पारियों में 18.87 की औसत से 585, जबकि 29 पारियों में 25.33 की औसत से 380 रन निकले हैं. 

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए वनडे की 44 पारियों में 27.72 की औसत से 61, जबकि टी20 की 44 पारियों में 29.48 की औसत से 35 विकेट चटकाए हैं. 

फातिमा सना इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा दुनिया भर के कई लीग में भी शिरकत करती हैं. जिसमें अमेज़ॅन, बारबाडोस रॉयल्स महिला और बार्मी आर्मी वीमेन जैसी टीमें शामिल हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'अगर आपको फाइनल...', लगातार मिल रही हार से निराश हुए पैट कमिंस, मैच के बाद कही दिल की बात

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case | Sadhvi Pragya का Congress पर सबसे बड़ा हमला, 'हिंदू आतंकवाद' को बताया साजिश
Topics mentioned in this article