Who is Ankit Chatterjee: 10वीं में पढ़ने वाले बच्चे ने तोड़ दिया सौरव गांगुली का 35 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें कौन हैं अंकित चटर्जी

Who is Ankit Chatterjee: 10वीं में पढ़ने वाले इस खिलाड़ी ने मात्र 15 साल और 361 दिन में बंगाल के लिए डेब्यू किया और इसके साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली का एक 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Who is Ankit Chatterjee: कौन हैं अंकित चटर्जी जिन्होंने तोड़ा सौरव गांगुली का 15 साल पुराना रिकॉर्ड

Ankit Chatterjee break Sourav Ganguly big record: गुरुवार 23 जनवरी से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के मुकाबले में अंकित चटर्जी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. 10वीं में पढ़ने वाले इस खिलाड़ी ने मात्र 15  साल और 361 दिन में बंगाल के लिए डेब्यू किया और इसके साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली का एक 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. अंकित रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले बंगाल के सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं. बता दें, गांगुली ने 17 साल की उम्र में बंगाल के लिए अपना पहला मैच 1989-90 में खेला था. यह मैच रणजी ट्रॉफी का फाइनल था जिसमें बंगाल ने दिल्ली को शिकस्त दी थी.

कौन हैं अंकित चटर्जी

अंकित चटर्जी ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में हरियाणा के अनुभवी तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के खिलाफ शानदार कवर ड्राइव लगाकर अपना खाता खोला. उनके इस शॉर्ट ने पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली की यादें ताजा कर दीं.  बनगांव हाई स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र अंकित की इस पल तक की यात्रा बलिदान और अथक समर्पण से भरी रही है.

वह कोलकाता मैदान पहुंचने के लिए वह पिछले तीन साल से लगभग हर रोज सुबह साढ़े तीन बजे उठ रहे हैं और 4:25 बजे की बोंगांव-सियालदह लोकल ट्रेन से दो घंटे की यात्रा के बाद आधे घंटे पैदल चलकर कोलकाता मैदान पहुंचते थे. उनकी दिनचर्या रात के नौ या 10 बजे खत्म होती है. अंकित को मैच से दो दिन पहले अपने डेब्यू के बारे में पता चला जब स्थापित सलामी बल्लेबाज और भारत ए क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण मुकाबले से बाहर हो गए.

Advertisement

अंकित ने हालांकि घबराने की जगह इस मौके को धैर्य के साथ स्वीकार किया जो उनके बचपन के कोच डोलोन गोल्डर के अनुसार उनका 'ट्रेडमार्क' गुण रहा है. अंकित ने कल्याणी में मैच के बाद अपने 'सिग्नेचर शॉट' (कवर ड्राइव) के बारे में कहा,"यह मेरे लिए बिल्कुल सामान्य था और कल रात मुझे अच्छी नींद भी आई. मैं आक्रामक होने के बारे में नहीं सोच रहा था लेकिन गेंद उस शॉट के लायक थी, इसलिए मैंने ऐसा किया."

Advertisement

स्पोटस्टार के अनुसार, अंकित के पिता, अनूप चटर्जी, जो बनगांव में एक ठेकेदार हैं. उन्होंने अपने बेटे के जुनून को जल्दी ही देख लिया और अंकित को एक बैट खरीद कर दिया. अंकित अपने घर के पिछले हिस्से के मैदान पर खेलते थे. अंकित के पिता ने कहा,"वह हमारे घर के पिछले हिस्से में खेलता था और मैं खेल के प्रति उसका प्यार देख सकता था."

Advertisement

अंकित ने सोनाली क्रिकेट कोचिंग सेंटर में कोच गोलदार की देखरेख में अपने हुनर को निखारा. गोदर ने याद करते हुए कहा,"खूब शांतो बच्चा चिलो (वह बहुत शांत लड़का था), लेकिन वह हमेशा ध्यान से सुनता था और तब तक अभ्यास करता था जब तक मैंने उसे रुकने के लिए नहीं कहा."

Advertisement

Photo Credit: @Insta-cabcricket

अंकित ने तेजी से तरक्की की. उन्होंने पहली बार अंडर-16 वर्ग में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाया था. इस टूर्नामेंट में वो बंगाल के टॉप रन-स्कोरर रहे थे. उनको इस प्रदर्शन के चलते अंडर-19 टीम में जगह मिली थी, जहां उन्होंने कोच सौराशीष लाहिड़ी की देखरेख में अभ्यास किया.

वीनू मांकड़ ट्रॉफी में, उन्होंने बाराबती स्टेडियम में असम के खिलाफ 75 गेंदों में शतक बनाकर प्रभावित किया, जिसमें नौ छक्के लगाए. वह वीनू मांकड़ ट्रॉफी में 400 से अधिक रन बनाकर बंगाल के लिए इस सीज़न में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे.

लाहिड़ी ने अंकित को लेकर कहा कि वह "निडर क्रिकेटर है, टीम मैन जो पंच के साथ खेलता है". उनका प्रदर्शन कूच बिहार ट्रॉफी में भी जारी रहा, जहां उन्होंने ईडन गार्डन्स में मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और लंच तक अपना शतक पूरा किया.

अंकित के फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली हैं. अंकित विराट कोहली की कार्यशैली और मैदान पर उनके रवैये के फैन. अंकित अपनी उपलब्धियों के बावजूद विनम्र बने हुए हैं. अपने पिता, कोच और चचेरे भाइयों के समर्थन के लिए आभारी होकर उन्होंने कहा,"मैंने इस दिन का लंबे समय से इंतजार किया था, लेकिन यह तो सिर्फ शुरुआत है."

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-10 की लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

यह भी पढ़ें: Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के तलाक की चर्चा, कई महीनों से रह रहे अलग : रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Firing News: MLA के Office पर ताबड़-तोड़ फायरिंग, पूर्व MLA Pranav Singh Champion गिरफ्तार
Topics mentioned in this article