'वह सनकी था..', वसीम अकरम नहीं, केविन पीटरसन ने इस खिलाड़ी को बताया अपने दौर का सबसे खतरनाक गेंदबाज

Kevin Pietersen react on  toughest bowlers in World cricket: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kevin Pieterson big reaction on toughest bowlers in World cricket:

Kevin Pietersen on toughest bowlers in World cricket: दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में से एक रहे केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने उस गेंदबाज के बारे में बात की जिसे वो अपने दौर का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं. पीटरसन ने एक इंटरव्यू में उस गेंदबाज के बारे में अपनी राय दी है. जिसके खिलाफ खेलना उनके लिए हमेशा काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. पूर्व इंग्लैंड विस्फोटक बल्लेबाज ने वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे गेंदबाज का नाम नहीं लिया है. पूर्व इंग्लैंड बल्लेबाज केविन पीटरसन ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को अपने दौर का सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया है जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके लिए हमेशा मुश्किल रहा करता था. (Kevin Pietersen  on Mohammad Asif)

केविन पीटरसन ने कहा कि, "आसिफ के खिलाफ मैं अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाता था, मुझे नहीं पता कि यह क्यों होता था..या तो मैं पाकिस्तान के खिलाफ खराब बल्लेबाजी किया करता था या वो मेरी कमजोरी को जानते थे. पीटरसन ने आसिफ को सनकी करार दिया और कहा कि जब भी मैं उसके खिलाफ खेलता था तो मुश्किल होती थी". 

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif - Cricket Player Pakistan - ESPNcricinfo) ने अपने करियर में 23 टेस्ट मैच खेले और 106 विकेट लेने में सफल रहे थे. वहीं, आसिफ ने वनडे में 38 मैच खेलकर 46 विकेट लेने का कमाल किया था. टी-20 इंटरनेशनल में आसिफ ने 13 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, ओवरऑल टी20 में आसिफ के नाम 35 मैच में 50 विकेट दर्ज हैं. 

Advertisement

वसीम अकरम, शोएब अख्तर और वकार के बाद मोहम्मद आसिफ को पाकिस्तान का सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है. आसिफ समय से पहले ही क्रिकेट के पटल से गायब हो गए लेकिन उनकी गेंदबाजी का सामना जिस बल्लेबाज ने किया है. वह जानता है कि आसिफ कितने खतरनाक गेंदबाज था. यही कारण है कि पीटरसन ने भी आसिफ को विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: UN Secretary General António Guterres ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की