कौन सा क्रिकेटर भला विराट कोहली से बेहतर फुटबॉल किक मारेगा, Video देखिए

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को फैंस के साथ खासा संवाद किया. उनसे सवाल पूछने को कहा, तो क्वारंटीन में एक बार फिर से अपना फुटबॉल कौशल भी दिखाया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सही मायने में विराट एक ऑलराउंडर हैं
नई दिल्ली:

अगर यह कहा जाए कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेटरों के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, तो एक बार को बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. यह तो दुनिया के तमाम फैंस जानते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) को फुटबॉल और फुटबॉलरों से कितना ज्यादा प्रेम और लगाव है. अक्सर मैदान से उनके फुटबॉल खेलने की तस्वीरे या वीडियो सामने आते रहते हैं, तो वह दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों के बारे में भी बात करते हैं. विराट ने स्वीकार किया है कि कैसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनके आदर्श रहे हैं. और भारतीय  ने शनिवार को दिखाया कि वह फुटबॉल को पसंद ही नहीं करते, बल्कि उसे जीते भी हैं. इसका सबूत भी विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके दिया.

कुछ इस अंदाज में गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप के बयान को लेकर हसी पर किया पलटवार

Advertisement

बहरहाल,  विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह  'डी' से काफी दूरी से फुटबॉल को नेट में डालने की कोशिश करते हैं. उनकी बेहतरीन किक गोलपोस्ट के ऊपरी पोल से लगकर बाहर चली जाती है. मतलब गोल नहीं हो पाता, लेकिन विराट ने इस वीडियो से दिखाया कि फुटबॉल पर भी उनकी पकड़ कम नहीं है. 

Advertisement

आईसीसी ने की पुष्टि, WTC Final ड्रॉ या टाई होने पर यह होगा 'मैच रिजल्ट'

विराट कोहली ने शनिवार को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से संवाद करते हुए कहा कि वे उनसे सवाल पूछें. और कोहली के चाहने वालो ने अपने हीरो लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की. 

देखिए कि ये जनाब क्या कह रहे हैं 

विराट शनिवार को ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Anil Vij on Show Cause Notice: BJP से मिले नोटिस पर मंत्री अनिल विज ने क्या कहा