Sunil Narine on India Future captain: रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला कप्तान कौन होगा. इस सवाल को लेकर लगातार बात हो रही है. हालांकि रोहित ने अभी संन्यास की बातों को टाल दिया है लेकिन फिर भी फैन्स और पूर्व दिग्गज रोहित के उत्तराधिकारी को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. ऐसे में अब वेस्टइंडीज और केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन ने भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कप्तान किसे होना चाहिए, इस सवाल का जवाब दिया है. सुनील नरेन ने उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम का अगला कप्तान होना चाहिए.
केकेआऱ के मिस्ट्री स्पिनर नरेन ने चौंकाते हुए शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं लिया है. नरेन ने युवा यशल्वी जायसवाल को भारत का अगला कप्तान बनाने को लेकर अपनी राय दी है. हालांकि नरेन ने माना है कि वो अभी युवा हैं लेकिन इस इस खिलाड़ी के अंदर लीडरशिप क्वालिटी नजर आती है.
नरेन ने रेडियो का रोहन यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ":यह एक बहुत बड़ी चुनौती है, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट में बहुत सारे युवा प्रतिभाएं हैं, जिनमें से किसी एक को चुनना मुश्किल होगा, क्योंकि बहुत सारी प्रतिभाएं हैं जो आती हैं और जाती हैं और इस तरह की चीजें होती हैं, इसलिए किसी एक को चुनना मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि भारत में सामान्य रूप से बल्लेबाजी करना अविश्वसनीय है, जब भारत में प्रतिभा की बात आती है, तो मुझे लगता है यशस्वी जायसवाल उनमें से एक है, लेकिन वह अभी भी युवा है भारत के पास इतना कुछ है कि किसी एक को चुनना भी मुश्किल है."
Photo Credit: BCCI
नरेन ने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि अब बुमराह भी कप्तानी के दौर में हैं, लेकिन बुमराह लगातार नहीं खेल सकते हैं. ऐसे में जायसवाल भी एक सही विकल्प हो सकते हैं.जो रोहित की जगह ले सकते है. "
बता दें कि नरेन ने जायसवाल को विश्व क्रिकेट का अगला सुपरस्टार भी करार दिया है. इस बार आईपीएल में जायसवाल पर सबकी नजर रहेगी. वहीं, नरेन एक बार फिर आईपीएल में करिश्माई गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर दुनिया को चौंकाने की कोशिश करेंगे.