मंयक यादव-उमरान मलिक नहीं, बल्कि यह गेंदबाज तोड़ सकता है शोएब अख्तर का रिकॉर्ड, दिग्गज ने किया ऐलान

Pakistan fast bowler who can break Shoaib Akhtar's record, अख्तर ने साल 2003 में 161.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया था. अबतक अख्तर के इस रिकॉर्ड को कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shadab Khan on who can break Shoaib Akhtar's record

Shoaib Akhtar's record of bowling the fastest ball: विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम है. अख्तर ने साल 2003 में 161.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया था. अबतक अख्तर के इस रिकॉर्ड को कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है. लेकिन अब पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकने की क्षमता है. वह गेंदबाज उमरान मलिक और मयंक यादव नहीं हैं. शादाब ने माना है कि पाकिस्तान के पास वह गेंदबाज हैं जो लगातार तेज गेंद फेंकने की क्षमता रख सकता है.  

पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान ने कहा कि "तेज गेंदबाज हारिस राउफ की गति बहुत तेज है और वह 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति के साथ गेंदबाजी करने में सक्षम हैं.  राउफ ने पिछले कुछ महीनों में सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और खूब विकेट चटकाए हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि रऊफ अपनी गेंदबाजी में और भी स्पीड के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं."

शादाब खान ने हारिस की गेंदबाजी को देखकर एक नया नाम भी दिया है. शादाब ने हारिस रऊफ की गेंदबाजी को  Electric pace नाम भी दिया है. हारिस रऊफ ने अपने करियर में अबतक एक टेस्ट मैच खेले हैं, वहीं, वनडे में रऊफ ने 45 मैच खेलकर 82 विकेट लिए हैं.

 इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में 79 मैच खेलकर 110 विकेट लिए हैं. वहीं, बात करें अख्तर की तो टेस्ट में अख्तर ने 178 विकेट लिए तो वहीं, वनडे में अख्तर के नाम 247 विकेट दर्ज है. 

दूसरी ओर पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने दोनों टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हरा कर सीरीज अपनेनाम कर ली है. पहला टेस्ट साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट से जीता था तो वहीं, दूसरा टेस्ट मैच साउथ अफ्रीकी टीम 10 विकेट से जीतने में सफल रही है . 

Featured Video Of The Day
'जब दोषी नहीं था... तो...' CBI से बरी, ED को चैलेंज, Harak Singh Rawat EXCLUSIVE