Shahid Afridi: अपनी बायोपिक में किस एक्टर को देखना चाहते हैं शाहिद अफरीदी? पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने दिया जवाब

Shahid Afridi on his biopic, शाहिद अफरीदी ने उस एक्टर का नाम बताया है जिसे वो अपनी बायोपिक में उनका किरदान निभाते हुए देखना चाहते हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shahid Afridi react on his biopic

Shahid Afridi want to see This Actor in his biopic: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने उस एक्टर का नाम बताया है जिसे वो अपनी बायोपिक में उनका किरदान निभाते हुए देखना चाहते हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के यू-ट्यूब चैनल GEO पोडकास्ट में उस एक्टर के बारे में बात की है. इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गय़ा कि यदि आपकी कहानी पर कोई फिल्म बने तो आप किस एक्टर को अपका किरदार निभाते हुए दिखना चाहेंगे. इस पर अफरीदी ने रिएक्ट किया. शाहिद अफरीदी ने बॉलीवुड एक्टर का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) का नाम लिया है. पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर चाहते हैं कि यदि उनकी कहानी को लेकर फिल्म बने तो फवाद खान (Fawad Khan) उनकी भूमिका को निभाएं... बता दें कि फवाद खान पाकिस्तान के सबसे पॉवुरलर एक्टर हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर क्या बोले शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi on Champions Trophy) 

पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सलाह दी है कि जब तक भारत अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने पर सहमत नहीं हो जाता तब तक वह आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टूर्नामेंट सहित किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से परहेज करे. कराची कला परिषद में आयोजित उर्दू सम्मेलन में अफरीदी ने पीसीबी से भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर कड़ा रुख अपनाने की वकालत करने हुए कहा कि पाकिस्तान को मजबूत निर्णय लेने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा. 

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत और आत्मनिर्भर होने के साथ सैद्धांतिक फैसले लेने चाहिए। भारत अगर पाकिस्तान में आकर नहीं खेल सकता है तो हमारे लिए भारत में जाकर खेलने का कोई कारण नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च के बीच पाकिस्तान में होने वाली है.

Advertisement

अफरीदी ने कहा कि "आईसीसी को भी अब यह तय करना है कि क्या वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है या प्रत्येक सदस्य देश को क्रिकेट खेलने का मौका सुनिश्चित कर के अपनी जिम्मेदारी निभायेगा."
    

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board बस Corruption का अड्डा? क्या बोले All India Muslim Personal Law Board के प्रवक्ता | Waqf