IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के विदेशी खिलाड़ी कब लौटेंगे वापस? सामने आया ये अपडेट

Kolkata Knight Riders Overseas Players Update: कोलकाता नाइट राइडर्स के अधिकतर विदेशी खिलाड़ी बुधवार रात और गुरुवार सुबह के बीच बेंगलुरू में टीम से जुड़ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kolkata Knight Riders: कोलकाता के विदेशी खिलाड़ियों को लेकर आई ये रिपोर्ट

Kolkata Knight Riders Overseas Players Update: कोलकाता नाइट राइडर्स के अधिकतर विदेशी खिलाड़ी बुधवार रात और गुरुवार सुबह के बीच बेंगलुरू में टीम से जुड़ जाएंगे, जहां पर 17 मई को उनका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा. केकेआर के कैरेबियन खिलाड़ी सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रोवमन पॉवेल और टीम मेंटॉर ड्वेन ब्रावो फिलहाल दुबई में हैं. वहीं केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज काबुल में हैं. वह दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों से जुड़ेंगे और फिर भारत के लिए उड़ान भरेंगे. वहीं दक्षिण अफ्रीका अफ़्रीका के तेज गेंदबाज एनरिख नॉर्खिए मालदीव से सीधे बेंगलुरू पहुंचेंगे और टीम से जुड़ेंगे.

ऑलराउंडर मोईन अली और तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन इस समय क्रमशः अपने देश इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में हैं और उनकी उपलब्धता को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. हालांकि संकेत हैं कि वे भी लौट सकते हैं. वहीं क्विंटन डिकॉक की वापसी को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच केकेआर के भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ बुधवार से बेंगलुरू में चरणबद्ध तरीके से पहुंचने वाले हैं.

12 मैचों में पांच जीत के साथ केकेआर इस समय अंक तालिका में छठे स्थान पर है. आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद केकेआर का आखिरी लीग मैच 25 मई को दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है. प्लेऑफ में पहुंचने की कोई भी उम्मीद बनाए रखने के लिए उन्हें अपने दोनों मैच जीतने होंगे ताकि वे 15 अंकों तक पहुंच सकें.

बताते चलें कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए आईपीएल को स्थगित करने का फैसला लिया था. इसके बाद बोर्ड ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सत्र 17 मई से छह स्थानों पर फिर से शुरू करने का फैसला किया जिसमें संशोधित कार्यक्रम के अनुसार फाइनल तीन जून को होगा. आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने के बाद आईपीएल को रोक दिया गया था जब पाकिस्तान ने चंडीगढ़ के पास भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिससे स्टेडियम में ब्लैकआउट हो गया था.

बोर्ड ने एक बयान में कहा,"बीसीसीआई को टाटा आईपीएल 2025 फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. सरकार और सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद बोर्ड ने बचे सत्र के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है."

लीग के फिर से शुरू होने पर पहला मैच 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार लीग मैचों के लिए छह स्थान बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई होंगे. प्लेऑफ मैचों के लिए स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी. छह स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे और संशोधित कार्यक्रम में दो 'डबल-हेडर' शामिल हैं जो दो रविवार को खेले जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ENG vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, GT, RCB, MI, RR को लगा तगड़ा झटका

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा..." मोईन अली ने विराट-रोहित के संन्यास के बाद टेस्ट सीरीज को लेकर दिया बड़ा बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jai Jawan With Aamir Khan: स्वतंत्रता दिवस पर देखें खास पेशकश, दोपहर 12 बजे सिर्फ NDTV पर
Topics mentioned in this article