IPL 2025: कब शुरू होगा आईपीएल, किस दिन खेला जाएगा फाइनल, कहां होंगे मुकाबले? सामने आए ये बड़े अपडेट्स

BCCI IPL 2025 Final New Date: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब एक बार फिर से आईपीएल को लेकर सरगर्मी बढ़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत को लेकर नए अपडेट्स सामने आए हैं.

नई दिल्ली:

When Will IPL 2025 Restart: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी दस आईपीएल फ्रेंचाइजी को मंगलवार तक एकत्रित होने को कहा है, क्योंकि टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने की संभावना है. भारत और पाकिस्तान के संघर्ष विराम के लिए राजी हो गए हैं. ऐसे में आईपीएल के जल्द से जल्द शुरु होने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स की मानें तो लीग की शुरुआत 16 मई से हो सकती है और 30 मई को लीग का फाइनल खेला जा सकता है. 

बता दें, सीमा पार तनाव के कारण बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था. निलंबन के समय, आईपीएल 2025 ने 58 गेम पूरे कर लिए थे - जिसमें 12 लीग चरण के मैच और प्लेऑफ शेष थे. निलंबन की घोषणा के तुरंत बाद, सभी फ्रेंचाइजी के क्रिकेटर, साथ ही अधिकांश सहयोगी स्टाफ सदस्य अपने-अपने घरों और देशों के लिए रवाना हो गए.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार,"बीसीसीआई आईपीएल को 30 मई तक बढ़ाने की योजना बना रहा है. बीसीसीआई 16 मई से शेष मैचों को तीन स्थानों - चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में आयोजित करने पर विचार कर रहा है. आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए नया शेड्यूल रविवार रात तक जारी किया जाएगा." 12 मैच शेष रहते हुए, बीसीसीआई को शेष मैचों को पूरा करने के लिए कम से कम दो सप्ताह की आवश्यकता है क्योंकि प्लेऑफ और फाइनल के लिए कम से कम 6 दिन चाहिए.

Advertisement

रविवार को नाम न बताने की शर्त पर एक शीर्ष फ्रेंचाइजी अधिकारी ने आईएएनएस से कहा,"हां, हमें मंगलवार को अपनी टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को इकट्ठा करने के बारे में सूचित किया गया है. हमें कहां इकट्ठा होना है, यह अभी पता नहीं है. लेकिन अब तक, हमें बीसीसीआई से टीम को इकट्ठा करने की प्रक्रिया शुरू करने और मंगलवार तक सभी को इकट्ठा करने के बारे में संदेश मिला है. हम अब जल्द से जल्द विदेशी खिलाड़ियों को भारत वापस लाने की प्रक्रिया भी शुरू करेंगे."

Advertisement

इससे पहले, एनडीटीवी को बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने जानकारी दी थी कि बोर्ड अगले 48 घंटे के अंदर सभी स्टेक होल्डर से बात करेगा. सूत्र ने बताया,"अगले 48 घंटों में, हम लीग को फिर से शुरू करने पर निर्णय लेने से पहले शेष मैचों की मेजबानी करने वाली फ्रेंचाइजियों, प्रसारकों, प्रायोजकों और राज्य संघों के साथ परामर्श शुरू करेंगे. इस समय आईपीएल के महत्व को देखते हुए, इसे फिर से शुरू करने का समय तय करने से पहले भारत सरकार की मंजूरी लेना भी विवेकपूर्ण और आवश्यक होगा. पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीसीसीआई विधिवत रूप से आईपीएल दोबारा शुरू होने की तारीख की घोषणा करेगा." 

Advertisement

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, पंजाब किंग्स के मुख्य कोच और सहायक कोच रिकी पोंटिंग और ब्रैड हैडिन अभी भी भारत में हैं और जस्टिन लैंगर (मुख्य कोच, लखनऊ सुपर जायंट्स) और माइक हसी (बल्लेबाजी कोच, चेन्नई सुपर किंग्स) जैसे उनके अन्य कोचिंग समकक्षों के विपरीत ऑस्ट्रेलिया वापस नहीं गए हैं. 

Advertisement

पहले शानिवार को रिपोर्ट्स आई थीं कि बीसीसीआई का लक्ष्य 25 मई से पहले आईपीएल के सभी शेष मैच पूरे करना है, क्योंकि भारत 'ए' टीम को इंग्लैंड के तीन मैचों के दौरे के लिए रवाना होना है. मूल आईपीएल कार्यक्रम के अनुसार, 25 मई को फाइनल होगा, जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

बीसीसीआई मई के अंदर ही आईपीएल को खत्म करने की योजना बना रहा है. बोर्ड को अगर डबल हेडर अधिक से अधिक करवाने पड़े तो बोर्ड इसके लिए भी तैयार है. यह तय माना जा रहा है कि दक्षिण भारत में अधिकतर मैच हो सकते हैं. बीसीसीआई अगले 24 घंटे के अंदर सभी फ्रेंचाइजी को जानकारी दे देगी कि आखिर बाची के बचे मुकाबले कहां होंगे.

यह भी पढ़ें: भारत ने क्रिकेट डिप्लोमेसी में पाकिस्तान को चटाई धूल, इस कारण UAE में नहीं हो पाया PSL का आयोजन

यह भी पढ़ें: UAE vs Qatar: टी20 क्रिकेट में आज तक नहीं देखा गया था ऐसा, 10 बल्लेबाज हुए रिटायर्ड आउट, वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका

Topics mentioned in this article