हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australian Men's Cricket Team) के 52 वर्षीय पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का थाईलैंड में छुट्टियां बिताते वक्त रहस्यमयी तरीके से निधन हो गया. खबरों की माने तो वॉर्न की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है, लेकिन इस खबर की पूर्ण रूप से पुष्टि अबतक नहीं हो पाई है. वॉर्न के अंदर अपने विपक्षी बल्लेबाज को पढ़ने की एक खास कला थी. बिग बैश लीग 2011 (Big Bash League 2011) में उन्होंने न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) को बोल्ड करते हुए अपने इस खास कला का परिचय दिया था.
दरअसल बिग बैश लीग 2011 का एक मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच गाबा में खेला जा रहा था. इस मुकाबले में 10वां ओवर वॉर्न लेकर आए. वॉर्न ने इस दौरान कमेंटेटर से लाइव बात करते हुए सटीक भविष्यवाणी की थी. उन्होंने बात करते हुए कहा मैकुलम अंदर की तरफ जा रहे हैं और वह अगली गेंद को स्वीप करने की कोशिश करेंगे.
अश्विन ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद बचपन की यादें की ताजा
उन्होंने इस दौरान बताया कि वह अगली गेंद थोड़ी तेज गति से डालेंगे. उन्होंने ऐसा ही किया. मैकुलम ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन वह वॉर्न द्वारा तेज गति से फेंकी गई गेंद को समझ नहीं पाए. नतीजन उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा. मैच समाप्त होने के बाद कीवी बल्लेबाज ने वॉर्न की जमकर तारीफ भी की थी. इस दौरान उन्होंने शेन वॉर्न को 'ओरेकल' कहा था.
बता दें वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 339 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 1001 विकेट चटकाए हैं. वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 और एक दिवसीय क्रिकेट में 293 विकेट दर्ज हैं. वॉर्न मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं.
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
.