"जब नीतीश पूरी नहीं कर सके अपनी यह इच्छा", रेड्डी ने किया "विराट किस्से" का खुलासा

Nitish Reddy creates history: नीतीश रेड्डी नो जो शनिवार को किया, उसने उन्हें इतिहास के पन्नों में अमर कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Nitish Reddy: आंध्र प्रदेश के नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) भारतीय क्रिकेट पटल पर बडे स्टार के रूप में उभरे हैं. और इसमें दो राय नहीं कि समय गुजरने के साथ ही इसकी चमक में और फैलेगी. बहरहाल, नीतीश पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बहुत ही बड़े फैन हैं. हालिया समय में उन्होंने एक इंटरव्यू में विराट कोहली को लेकर कई किस्सों का खुलासा किया. नीतीश ने बताया कि कैसे वह बचपन से ही विराट की हर पारी देखा करते थे और पूर्व कप्तानी की कई ऐसी बातें थी, जिन्हें वह बहुत ही पसंद करते थे. 

जब चाह कर भी नहीं ले सके साथ फोटो

यह साल 2017 का सीजन था और इसमें नीतीश रेड्डी को अंडर-16 कैटेगिरी में क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया था. जब इसके फंग्शन में नीतीश पहुंचे, तो वह विराट के साथ फोटो लेने को बहुत उत्साहित थे. विराट कार्यक्रम में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे. तब 16 साल के नीतीश ने कोशिश तो बहुत की, लेकिन कोहली के सिक्योरिटी गार्डों ने उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होने दी. बहरहाल, रेड्डी ने बहुत दूर से अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही इच्छा पूरी कर ली. 


"...तो फिर यह फोटो ही भली" 

तस्वीर के बारे में याद करते हुए नीतीश ने कहा, " यह सेफ्टी फोटो था. उस समय भी विराट बहुत ही फेमस थे. मैंने  सोचा कि अगर मुझे उनके साथ फोटो खिंचवाने का मौका नहीं मिलता है, तो चलो ऐसे ही तस्वीर सही. यह मुझे अपने बचपन के सपने की याद दिलाता है. 


आखिर सच हुआ विराट सपना !

रेड्डी ने कहा, "मैं बचपन से ही विराट भैया का बहुत ही बड़ा फैन रहा हूं और मैं उनका हर मैच देखा करता था. मुझे उनका जश्न बनाने का अंदाज बहुत ही पसंद है. उस समय मैं अपनी उम्र गिना करता था कि जब मैं भारत के लिए अपना डेब्यू करूं, तो वह रिटायर न हो जाएं." बहरहाल, कड़ी नीतीश के सपनों में जान और कड़ी मेहनत का नतीजा आज दुनिया के सामने है कि कभी दूर से ही अपने हीरो की फोटो मोबाइल में कैद करने वाले रेड्डी आज उनके साथ ड्रेसिंग रूम कर रहे हैं, उनके साथ  साझेदारियां पिच पर निभा रहे हैं, उनकी प्रशंसा हासिल कर रहे हैं. वहीं, नीतीश को टेस्ट कैप भी विराट के हाथों  पर्थ में मिली. पहले टेस्ट के दौरान कैप देते हुए विराट ने नीतीश के लिए बहुत ही खास शब्द कहे, जो उन्हें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे.

Featured Video Of The Day
141 करोड़ का डर! Pakistan Cricket Board का हाई-वोल्टेज ड्रामा | Asia Cup Controversy
Topics mentioned in this article