"कार्तिक कब ऑस्ट्रेलिया में खेले, ये कोई बंगलौर का विकेट नहीं है...", सहवाग ने दिया चौंकाने वाला बयान

वीरेंद्र सहवाग ने साफ तौर पर भारतीय टीम मैनेजमेंट पर प्लेइंग इलेवन के चयन को लेकर सवाल उठा दिए हैं. टीम इंडिया रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 5 विकेट से हार गई, साथ ही टीम की बल्लेबाज़ी भी फ्लॉप रही.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Virender Sehwag On Dinesh Karthik
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका (India Vs South Africa) के खिलाफ रविवार को मिली हार के बाद भारतीय टीम की बैटिंग, फील्डिंग और टीम चयन को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स भी टीम पर सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच अब इस लिस्ट में हरभजन के बाद वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag On Dinesh Karthik) का नाम भी जुड़ चुका है. पूर्व भारतीय ओपनर ने कड़े शब्दों में कहा है कि दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है. आपको टीम में ऋषभ पंत को लेना चाहिए था.

क्रिकबज से बातचीत करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने ये टिप्पणी की है. भारतीय टीम रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 5 विकेट से हार गई, साथ ही टीम की बल्लेबाज़ी भी फ्लॉप रही. आईपीएल 2022 से बेहतरीन परफॉर्मेंस करते आ रहे दिनेश कार्तिक अब तक इस विश्व कप में कुछ खास नहीं कर पाए है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वे 15 गेंद में मात्र 6 रन ही बना पाए. 

सहवाग ने इसी को लेकर अब बयान दिया है कि " ये तो पहले दिन से होना चाहिए था. वो ( ऋषभ पंत) वहां टेस्ट क्रिकेट खेले हैं, वनडे क्रिकेट खेले हैं और परफॉर्म किया है. दिनेश कार्तिक कब ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं? ये कोई बैंगलोर का विकेट नहीं है. मैं आज भी ये ही कह रहा था कि हुडा की जगह पंत को खिलाते, उनको वहां खेलने का अनुभव है. उन्होंने गाबा का घमंड तोड़ा है ऑस्ट्रेलिया का."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि "मैं यहां बस राय दे सकता हूं, बाकी मैनेजमेंट जिसको भी खिलाए, अगले मैच में प्रोब्लम उनकी है. अगर कार्तिक फिट होते हैं तो सेम सिनेरियो पे जायेंगे. मेरी नज़र में ऋषभ पंत पहले भी होने चाहिए थे."

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग ने यहां पर साफ तौर पर भारतीय टीम मैनेजमेंट पर प्लेइंग इलेवन के चयन को लेकर सवाल उठा दिए हैं. आपको बता दें कि भारत की फील्डिंग के दौरान दिनेश कार्तिक को चोट भी लग गई जिसके बाद आखिर के 5 ओवर में ऋषभ पंत ने उनकी जगह कीपिंग की थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sameer Wankhede Exclusive: Chinku Pathan जिसको बनना था Mumbai का Pablo Escobar | NDTV India