"जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे..." सैम कोंस्टस ने विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा

Sam Konstas interaction With Virat Kohli: सैम कोंस्टस ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ विवाद के बाद अपनी बातचीत का खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sam Konstas: सैम कोंस्टस ने विरा मेलबर्न की घटना के बाद विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है

Sam Konstas revealed Chat With Virat Kohli: युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी सैम कोंस्टस ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ विवाद के बाद अपनी बातचीत का खुलासा किया है. बता दें, मेलबर्न टेस्ट से पहले सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी. भारत ने पर्थ में जीत दर्ज की थी, जबकि एडिलेट में उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं गाबा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ हुआ था. हालांकि, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी.    

मेलबर्न टेस्ट में सैम कोंस्टस और विराट कोहली की टक्कर को लेकर काफी बवाल हुआ था. सैम कोंस्टस ने हालांकि, तब इस मामले को अधिक तूल नहीं दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने इस मामले में कोहली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इसी टेस्ट में बुमराह के एक ओवर में कोंस्टस ने 18 रन बटोरे थे. कोनस्टास ने अपने 60 में से 34 रन सिर्फ बुमराह की गेंदों पर बनाए.

सैम कोंस्टस और विराट कोहली की टक्कर ने एक क्लासिक टेस्ट मैच के लिए माहौल तैयार कर दिया था. इस घटना पर अब कोनस्टास ने चुप्पी तोड़ी है. सैम कोंस्टस ने कोड स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि उन्होंने विराट से कहा कि वह उन्हें अपना आदर्श मानते हैं और उनके खिलाफ खेलना सम्मान की बात है.

कॉन्स्टास ने कहा,"मैच के बाद मैंने उनसे थोड़ी बातचीत की और बताया कि मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूं और जाहिर तौर पर उनके खिलाफ खेलना एक बड़ा सम्मान है." कोंस्टस ने आगे कहा,"जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे, तो मैंने कहा, 'वाह, विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं.' उसके पास बस वही उपस्थिति थी, सभी भारतीय फैंस उनका नाम ले रहे थे. यह काफी अवास्तविक था."

कॉन्स्टास ने खुलासा किया कि विराट एक "जमीन से जुड़े" व्यक्ति हैं और उन्होंने इस साल जनवरी-फरवरी में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए चुने जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा,"वह बहुत ही विनम्र व्यक्ति हैं. एक प्यारे इंसान और उन्होंने मुझे शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है कि मैं श्रीलंका दौरे पर अच्छा जाऊंगा, अगर मैं वहां हूं." उन्होंने निष्कर्ष निकाला,"मेरा पूरा परिवार विराट से प्यार करता है. मैंने उसे छोटी उम्र से ही अपना आदर्श माना है और वह खेल का एक दिग्गज है."

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में कॉन्स्टास का प्रदर्शन अच्छा रहा, उन्होंने चार पारियों में 28.25 के औसत और 81 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 60, 8, 23 और 22 के स्कोर के साथ 113 रन बनाए हैं.

Advertisement

कॉन्स्टास ने ऑस्ट्रेलिया की ICC U19 विश्व कप 2024 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, सात पारियों में 27.28 की औसत से 191 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच दो मैचों की सीरीज में भी भाग लिया, जिसमें चार पारियों में 92 रन बनाए, जिसमें मैच जीतने वाली 73* रन की पारी शामिल थी.

मौजूदा शेफ़ील्ड शील्ड सीज़न में, कॉन्स्टास पांच मैचों में 58.87 की औसत से 471 रन के साथ पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्द्धशतक शामिल है, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "अब ICC को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए..." पूर्व भारतीय कप्तान ने उठाए सिडनी ग्राउंड की पिच पर सवाल

यह भी पढ़ें: Video: "वह गावस्कर-बॉर्डर सीरीज में क्यों नहीं था..." अर्शदीप की इस इनस्विंग ब्यूटी ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon | Nitish Kumar Hijab Controversy: नीतीश को 'पाक डॉन' की धमकी
Topics mentioned in this article