हार्दिक पंड्या ने बहुत कम समय में कप्तान विराट कोहली का विश्वास हासिल कर लिया है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा-हार्दिक तीनों फॉर्मेट में अहम भूमिका निभाते रहेंगे
वनडे में अगर पूरे 10 ओवर फेंकते हैं तो इस टीम को हराना बेहद कठिन
टेस्ट में शतक जमाकर हर किसी को कर चुके हैं प्रभावित
यह भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या बोले - बल्लेबाजी करते समय स्कोरबोर्ड नहीं देखता
सहवाग ने कहा, "हार्दिक लंबी रेस के घोड़े हैं. अगर वनडे क्रिकेट में अपने पूरे 10 ओवर फेंकते हैं तो इस भारतीय टीम को हरा पाना किसी भी टीम के बहुत मुश्किल होगा." पंड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. यहीं से वह चयनकर्ताओं की नजर में आए और अब भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य बन चुके हैं. टीम इंडिया इस समय श्रीलंका में सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज में मेजबान का 3-0 के अंतर से सफाया करने के बाद वह पांच मैचों की वनडे सीरीज में उसने 3-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है.
यह भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव के झटकों के आगे श्रीलंका पस्त
श्रीलंका की टीम के बारे में राय जताते हुए सहवाग ने कहा कि यह बदलाव के दौर से गुजर रही है. ज्यादातर खिलाड़ी नए होने के कारण टीम को स्थापित होने में अभी कुछ वक्त लगेगा. उन्होंने कहा, "श्रीलंका टीम के जितने बड़े खिलाड़ी थे, सभी संन्यास ले चुके हैं. युवा खिलाड़यों को अनुभव हासिल करने में समय लगेगा. चैंपियंस ट्रॉफी में एक वनडे मैच में उन्होंने जरूर भारत को हराया है, लेकिन अभी की टीम काफी नई है. हालांकि उन्होंने कहा, हर टीम के साथ ऐसा दौर आता है. यह भारत के साथ भी हुआ, ऑस्ट्रेलिया के साथ भी हुआ, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ भी हुआ. इस टीम को स्थापित होने में कितना समय लगेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि युवा खिलाड़ी कितनी तेजी से आगे आकर जिम्मेदारियां स्वीकार करते हैं."
वीडियो : टीम इंडिया ने तीसरा वनडे भी जीता
हाल ही में चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर कहा था कि अगर धोनी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो हमें दूसरे विकल्पों के बार में सोचना होगा.सहवाग इस मामले में एमएसके प्रसाद से इतर राय रखते हैं. वीरू का कहना है कि धोनी के प्रदर्शन को न देखते हुए उनके अनुभव को तरजीह दी जाए. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि धोनी को 2019 वर्ल्डकप खेलना चाहिए. उनके प्रदर्शन को नहीं देखना चाहिए क्योंकि हर खिलाड़ी के साथ एक ऐसा समय आता है कि जब वह खूब रन करता है और कभी-कभी उसका बल्ला रूठ जाता है. जितना अनुभव उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का है, उतना शायद किसी को नहीं है. धोनी का कोई विकल्प नहीं है." (आईएएनएस से इनपुट)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- 'पाकिस्तान के हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ'