Prithvi Shaw: "हे भगवान! अब और क्या देखना पड़ेगा....." टीम से बाहर होने पर छलका पृथ्वी शॉ को दर्द, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन

Mumbai squad for Vijay Hazare Trophy: पृथ्वी शॉ को 21 दिसंबर से शुरू होने वाली 50 ओवर की विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन राउंड के लिए मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Prithvi Shaw: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई ने अपनी टीम में पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया है

Mumbai Dropped Prithvi Shaw for Vijay Hazare Trophy: पृथ्वी शॉ को 21 दिसंबर से शुरू होने वाली 50 ओवर की विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन राउंड के लिए मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया है. मुंबई ने रविवार को मध्यप्रदेश को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था और उसके दो दिन बाद यह फैसला लिया गया है. अजिंक्य रहाणे, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, उन्हें भी टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि, रहाणे को आराम दिया गया है, जिसकी उन्होंने मांग की थी. रहाणे ने बतौर ओपनर आठ पारियों में 164.56 के स्ट्राइक रेट से पांच अर्द्धशतकों की मदद से 469 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर मुंबई की अगुवाई करते नजर आएंहे, जबकि मुंबई की 17 सदस्यीय टीम में सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है.

सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे, जो भारत की अंडर-19 एशिया कप टीम का हिस्सा रहने के चलते सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर रहे थे, उनकी टीम में वापसी हुई है. पृथ्वी शॉ को ऐसे समय बाहर किया गया है जब उनकी फॉर्म और फिटनेस को लेकर सवाल उठते रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की नौ पारियों में पृथ्वी शॉ के बल्ले से एक भी अर्द्धशतक तक नहीं आया. उनका उच्चतम स्कोर 49 का रहा, जो उन्होंने  क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के बनाया था. वहीं मुंबई की टीम में ड्रॉप होने पर शॉ का दर्द भी छलका और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की.

पृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने लिस्ट ए आंकड़े पोस्ट करके मुंबई की टीम से ड्रॉप होने पर हैरानी जताई. उन्होंने लिखा,"हे भगवान मुझे बताओ, मुझे और क्या देखना है... अगर 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से 3399 रन, तो मैं उतना अच्छा नहीं हूं... लेकिन मैं आप पर अपना विश्वास बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोग अब भी मुझ पर विश्वास करेंगे... क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापस आऊंगा. ओम साईं राम."

Advertisement

फिटनेस और अनुशासनात्मक मुद्दों के कारण अक्टूबर में मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर किए जाने के बाद से पृथ्वी शॉ लगातार खबरों में बने हुए हैं. पृथ्वी शॉ को अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में किसी टीम द्वारा नहीं चुना गया था. हालांकि, ग्रेग चैपल और केविन पीट्सन ने इस बल्लेबाज का समर्थन किया है और कहा है कि वो जल्द ही वापसी करेंगे.

Advertisement

वहीं मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि अनुशासित होने पर मुंबई का यह बल्लेबाज बुलंदियों को छू सकता है. मध्यप्रदेश को फाइनल में पांच विकेट से हराने के बाद श्रेयस ने कहा,"मुझे लगता है कि वह कुदरती प्रतिभावान खिलाड़ी है. उसके पास इतनी प्रतिभा है जो किसी के पास नहीं. उसे बस अनुशासन पर काम करना होगा. ऐसा करने पर वह बुलंदियों को छू सकता है."

Advertisement

उन्होंने हालांकि कहा कि अपने कैरियर को ढर्रे पर लाने की इच्छा शॉ के भीतर खुद होनी चाहिए. उन्होंने कहा,"वह कोई बच्चा नहीं है. उसने इतना क्रिकेट खेला है. सभी उसे सलाह देते हैं. आखिर में यह उसे तलाशना होगा कि उसके लिये क्या सही है. वह पहले भी ऐसा कर चुका है. उसे फोकस रखना होगा और सोचना होगा. उसे जवाब खुद मिल जायेगा. कोई उस पर कुछ करने के लिये दबाव नहीं बना सकता."

Advertisement

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Rohan Jaitley: DDCA चुनावों में रोहन जेटली का दबदबा, विश्व विजेता खिलाड़ी को एकतरफा 'मुकाबले' में हराया

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test: "अंत के आधे घंटे में बल्लेबाजी..." केएल राहुल ने आकाशदीप और बुमराह की बैटिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Delhi Voting 2025: NDTV Election Carnival पहुंचा Okhla विधानसभा, जानें Batla House का समीकरण
Topics mentioned in this article