श्रीलंका बनाम वेस्ट इंडीज़ लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज़ और श्रीलंका के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
श्रीलंका बनाम वेस्ट इंडीज़ लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर गेंद को मोड़ दिया जहाँ से रन हासिल किया| 10 के बाद 82/1 श्रीलंका|

9.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

9.4 ओवर (2 रन) पटकी हुई गेंद, मिड विकेट की दिशा में पुल किया, नीचे रखा, लुईस ने अपने दाएं ओर भागते हुए गेंद को रोक दिया|

9.3 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

9.2 ओवर (0 रन) पैड्स से लगकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद| एलबीडबल्यू की अपील हुई लेकिन अम्पायर ने सर हिला दिया और नकार दिया| हाईट थी यहाँ पर| फ्लिक मारने गए थे और चूक गए थे|

9.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

8.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

8.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला|

8.4 ओवर (2 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर दो रन हासिल कर लिया|

8.4 ओवर (1 रन) वाइड! फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

8.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

8.2 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर|

8.1 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आया|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, पॉइंट की दिशा में खेला और रन बटोर लिया| 8 के बाद 67/1 श्रीलंका|

7.5 ओवर (2 रन) पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया| ब्रावो ने फील्ड करते हुए थ्रो किया लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|

7.4 ओवर (1 रन) ऊपर की गेंद, सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला, एक ही रन से सहमत हुए बल्लेबाज़|

7.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

7.2 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

7.1 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

6.6 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल पूरा किया|

6.5 ओवर (4 रन) चौका! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|

6.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

6.3 ओवर (2 रन) बैकफुट से गेंद को पंच करते हुए दो रन लिया|

6.2 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप में गई बॉल चार रन मिला|

6.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

5.6 ओवर (4 रन) चौका! टॉप एज और चौका!! कीपर के सर के ऊपर से निकल गई गेंद और चौका मिल गया| पटकी हुई गेंद को पुल मारने गए थे लेकिन उछाल से बीट हुए, टॉप एज लगा और कीपर के सर के ऊपर से निकल गई बॉल चार रनों के लिए|

5.5 ओवर (1 रन) समझदारी भरा सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

5.4 ओवर (1 रन) अच्छी गेंद को ऑफ़ साइड पर टैप करते हुए एक रन हासिल किया|

5.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

नम्बर तीन पर कौन आएगा? असलंका आये हैं...

5.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! श्रीलंका को लगा पहला झटका!!! शानदार कैच यहाँ पर आंद्रे रसेल ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा और पहला शिकार भी पूरा कर लिया| कुसल परेरा 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद को लेग साइड की ओर पुश करने गए| बॉल टप्पा खाकर अतरिक्त उछाल के स्थ बल्ले के स्टीकर के पास लगकर सामने की ओर हवा में गई जहाँ से आंद्रे रसेल ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 42/1 श्रीलंका|

5.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
ASEAN Summit में वर्चुअली शामिल हुए PM Modi, बोले– 21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है