वेस्ट इंडीज़ बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज़ और श्रीलंका के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
वेस्ट इंडीज़ बनाम श्रीलंका लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (2 रन) 2 रन|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

4.4 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

4.2 ओवर (3 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला| हवा में गेंद लेकिन सीमा रेखा तक नहीं पहुँच पाएगी| बल्लेबाजों के पास काफी समय था तीन भागने के लिए|

4.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

3.6 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार शॉट यहाँ पर बल्लेबाज़ ने खेला| गैप में गई गेंद सीधे कीपर के ऊपर से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई मिला चार रन|

3.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

3.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| अतरिक्त उछाल के साथ बल्ले पर आई गेंद और मिड विकेट की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद नहीं, बाल बाल बचे बल्लेबाज़|

3.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

3.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

2.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

2.4 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी, इस बार स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप था जहाँ से दो रन हासिल हुए|

2.3 ओवर (2 रन) पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया| फील्डर वहां पर तैनात लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|

2.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

2.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर टहलाया, ब्रावो वहां पर तैनात, सिंगल ही मिल पाया|

2.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

1.6 ओवर (4 रन) चौका!! नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा मिड ऑन फील्डर के के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 14/0 श्रीलंका|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

1.4 ओवर (2 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को फाइन लेग पर फ्लिक किया| लुईस का स्प्रिंट और सीमा रेखा से पहले गेंद को रोका, दो रन मिल गए|

1.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी सी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फैसला, हाईट थी यहाँ पर जिसने बल्लेबाज़ को बचा लिया| फ्लिक मारने गए थे और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद| कोई रन नहीं|

1.1 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, फील्डर वहां से दूर थे इस वजह से दो रन मिल गए|

दूसरे छोर से जेसन होल्डर...

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को फाइन लेग की दिशा में मोड़ा और गैप से रन भाग लिया| पहले ओवर से आये 6 रन|

0.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे रखी गई गेंद जिसे लाइन में पैर निकालकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

0.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री!!! बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर थी गेंद जिसपर ड्राइव के चक्कर में किनारा लग गया था|

0.2 ओवर (1 रन) पहला रन बोर्ड पर लगता हुआ, इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला|

0.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन!! आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ विंडीज़ टीम फील्डिंग करने मैदान पर उतर चुके हैं| परेरा और निसंका क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं, चेज़ के हाथों में है गेंद...

राष्ट्रगान जारी है...

(playing 11 ) वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन) - क्रिस गेल, एविन लुईस, रॉस्टन चेज, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, शिमरन हेटमायर, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, जेसन होल्डर, अकील होसेन, रवि रामपॉल

(playing 11 ) श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन) - पथुम निसानका, कुसल परेरा, चरित असलांका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीकशाना, बिनुरा फर्नांडो

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस पर कहा कि हमने यहां तीन मैच खेले हैं, अब विकेट फ्लैट हो गई है। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। अगर यह क्लिक होता तो हम सेमीफाइनल में पहुंच सकते थे। टीम के बदलाव पर कहा कि कुमारा आउट हैं, बिनुरा फर्नांडो अंदर हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर कोण बनाते हैं।

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस पर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। यह प्रतियोगिता की प्रकृति रही है। यहां थोड़ी ओस पड़ने की उम्मीद है। हमारे लिए क्रिकेट मैच जीतना महत्वपूर्ण है। एक टीम के तौर पर उम्मीद है कि हम अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। मेरे पास कुछ दिनों की छुट्टी थी, फिजियो के साथ काम किया। हम सेम टीम के साथ खेल रहे हैं। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, इसे सही करने का एक और मौका है।

टॉस – वेस्टइंडीज़ ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

गेल और हेटमायर का बल्ला अबतक शांत रहा है लेकिन आज इनपर काफी कुछ निर्भर करने वाला है| दूसरी ओर श्रीलंकाई खैमे में स्पिन गेंदबाजी अच्छी तो कैरेबियाई बल्लेबाज़ इससे पूरी तरह से अवगत होंगे| ये तो निश्चित है कि बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के बीच टकराव होगा और जो दबाव को ज्यादा बेहतर तरीके से सोकेगा बाज़ी वही मार जाएगा| साथ ही साथ दोनों ही खैमों से स्पिन भी देखने को मिलेगी| बल्लेबाज़ी के साथ-साथ इन दोनों टीमों की गेंदबाजी में भी काफी दम है| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?

दिवाली मुबारक हो हमारे सभी दर्शकों को!!! इस रौशनी में आपका जीवन और भी ज्यादा जगमगाए ऐसी हमारी मनोकामना है!!! हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर12 स्टेज डबल हेडर के एक और रोमांचक मुकाबले में जो इस टूर्नामेंट का और इस ग्रुप का रोचक मुकाबला माना जा रहा है| वेस्टइंडीज़ बनाम श्रीलंका!! विंडीज़ के लिए अबसे सभी मुकाबले डू और डाई होंगे और ये उनमें से एक है जबकि श्रीलंका का सफ़र इस वर्ल्ड कप से समाप्त ही हो चुका है और अगर वो आज का मुकाबला जीतते भी हैं तो आगे नहीं जा सकते| पेपर पर तो विंडीज़ टीम पूरी तरह से मज़बूत है लेकिन उनका हालिया फॉर्म कुछ और ही बयान कर रहा है|

Featured Video Of The Day
BlackRock: Larry Fink वो शख्स जिसका खजाना कई देशों से भी विशाल है! | NDTV India