West Indies vs New Zealand, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की तीसरी जीत, 'सुपर 8' में पहुंचा, न्यूजीलैंड का हाल हुआ बेहाल

T20 World Cup 2024 WI vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 26वां मुकाबला वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच आज (13 जून) त्रिनिदाद में खेला गया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम वेस्टइंडीज 13 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
West Indies vs New Zealand, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की नजरें जीत के साथ सुपर-8 में पहुंचने पर

West Indies vs New Zealand: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 26वां मुकाबला वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच 13 जून को त्रिनिदाद में खेला गया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम वेस्टइंडीज13 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही. वेस्टइंडीज की तरफ से दिए गए 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी कीवी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बनाने में कामयाब रही. इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 'सुपर 8' के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टूर्नामेंट में उसकी आज लगातार तीसरी जीत रही. (Scorecard)

मैच के दौरान कीवी टीम की तरफ से जरुर 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंद में 40 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन वह भी कीवी टीम को जीत नहीं दिला सके. फिलिप्स के अलावा पारी का आगाज करते हुए फिन एलन ने 23 गेंद में 26 रन की पारी खेली. 

जोसेफ और मोती का जलवा

वेस्टइंडीज की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ अल्जारी जोसेफ सर्वाधिक 4 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 4.80 की इकोनॉमी से महज 19 रन खर्च किए. उनके अलावा गुडाकेश मोती ने 3 और आंद्रे रसेल एवं अकील हुसैन ने 1-1- सफलता प्राप्त की.

149 रन बनाने में कामयाब हुई थी वेस्टइंडीज

इससे पहले त्रिनिदाद में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए शेरफेन रदरफोर्ड ने 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 39 गेंदों का सामना किया. इस बीच 174.36 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 68 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के निकले. 

बोल्ट रहे सफल गेंदबाज 

विपक्षी टीम की तरफ से इस मुकाबले में सबसे सफल तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रहे. उन्होंने 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 16 रन खर्च कर सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने क्रमशः 2-2 और जेम्स नीशम एवं मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट चटकाए.

कुछ इस प्रकार थी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती.

Advertisement

न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

T20 World Cup 2024 : West Indies vs New Zealand From Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidad



Featured Video Of The Day
Maharashtra Congress List: कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की
Topics mentioned in this article