14.5 ओवर (4 रन) चौका!
14.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पैर से रोक दिया है|
गुड न्यूज़!! सब कुछ ठीक हो गया है और मुकाबले को शुरू किया जा रहा है...
खेल रोक दिया गया है| खिलाड़ी मैदान से बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं| बारिश तो नहीं हो रही, रुकावट की असली वजह क्या है वो जल्द ही पता चल जाएगी| शायद ज़ोर की बिजली कड़की है इस वजह से मैच को रोका गया है..
14.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
14.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
13.6 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
13.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
13.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने सिंगल ले लिया|
13.3 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हार्दिक ने खोला अपना खाता| लेग स्टम्प के बाहर डाली गई एक छोटी गेंद| बल्लेबाज़ के लिए तोहफा सा था| कप्तान हार्दिक ने उसे पुल कर दिया और फाइन लेग बाउंड्री से एक चौका बटोर लिया|
13.2 ओवर (1 रन) लेग साइड पर हलके हाथों से गेंद को टहलाया और एक रन हासिल किया|
13.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
कप्तान हार्दिक पंड्या अब संजू का साथ देने क्रीज़ पर आयेंगे...
12.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! सॉफ्ट डिसमिसल!!! जेसन होल्डर के हाथ लगी पहली विकेट| श्रेयस अय्यर 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने दूर से ही लेग साइड की ओर खेलने का मन बनाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा गेंदबाज़ की ओर हवा में गई जहाँ से जेसन होल्डर ने ख़ुद ही कोई गलती नहीं करते हुए कैच पकड़ा और अपने अंदाज़ में जश्न मानाने लगे| 122/3 भारत|
12.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
12.4 ओवर (1 रन) हवा में गई गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी बॉल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई जहाँ से एक रन हो गया|
12.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
12.1 ओवर (4 रन) चौका! फुल टॉस गेंद!! बल्लेबाज़ के लिए एक तोहफा सा था| स्लाइस किया उसे पॉइंट की दिशा में और एक बड़ा गैप मिल गया| चार रनों के लिए निकल गई गेंद|
11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया| 116/2 भारत|
11.5 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर संजू ने आगे आकार शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं गेंद| लॉन्ग ऑन की तरफ गई जहाँ से एक रन मिला|
संजू सैमसन अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...
11.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! दूसरा झटका यहाँ पर भारतीय टीम को लगता हुआ!!! 76 रनों की बेहतरीन साझेदारी का हुआ अंत!! हेडन वाल्श के हाथ लगी पहली विकेट| दीपक हूडा 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेग स्पिन डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर बॉल को मिड विकेट की ओर हवा में खेला| बल्ले और गेंद का बेहतर ताल मेल नहीं हो सका और बॉल सीधा बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डर शमर ब्रूक्स के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| विंडीज़ टीम को जिस विकेट की तलाश थी वो हासिल होती हुई| 114/2 भारत|
11.3 ओवर (1 रन) फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से सिंगल हासिल गया|
11.2 ओवर (0 रन) ओहोहो!! रिवर्स स्वीप शॉट लगाने का प्रयास अय्यर ने किया यहाँ पर लेकिन टर्न से बीट हो गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई| इसी दौरान क्रीज़ पर गिर भी गए थे अय्यर| रन नहीं मिला|
11.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
हेडन वाल्श [2.0-0-18-0] को एक बार फिर से गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
10.6 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद पर दीपक ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
10.5 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
10.4 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया थर्ड मैन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| एक बार फिर से काफी महंगे साबित होते हुए नज़र आ रहे हैं मैक्कॉय|
10.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
10.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! स्टैंड एंड डेलिवर!! पिछली गेंद पर चौका तो इस गेंद पर दीपक ने लगाया सिक्स!! इसी के साथ भारतीय टीम का 100 रन पूरा हुआ!!! ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर पॉवर से शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
10.1 ओवर (4 रन) चौका!!! बेहतरीन शॉट यहाँ पर दीपक हूडा के द्वारा देखने को मिला!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप पर जाकर गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक किया| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल| गैप मिला और एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| कलाइयों का शानदार इस्तेमाल करते हुए दिखे हूडा| इस खिलाड़ी में ये एक कमाल की क्लास है|
14.6 ओवर (2 रन) 2 रन|