भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच सेन्ट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! तीसरी सफलता अक्षर के खाते में जाती हुई|

4.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल ले लिया|

4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर हेटमायर के बल्ले से आती हुई!! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ शिमरन हेटमायर ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

शिमरन हेटमायर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

4.2 ओवर (0 रन) आउट!! स्टम्प!!! दूसरी सफलता अक्षर के हाथ लगती हुई| 13 रन बनाकर ब्रूक्स लौटे पवेलियन| बड़े शॉट के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे| दबाव उनके ऊपर पूरी तरह से झलक रहा था| इस बार आगे आकर लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट लगाने गए| बॉल टर्न होकर अंदर की तरफ आई और बल्लेबाज़ को चकमा दे गई| कीपर कार्तिक ने उसे लपका और स्टम्प कर दिया| इस दौरान बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर पाए गए और निराश होकर पवेलियन लौट गए| 24/2 वेस्टइंडीज़|

4.1 ओवर (4 रन) चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|

3.6 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!! हवा में थी गेंद लेकिन कीपर कार्तिक के काफी दूर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को दूर से ही ड्राइव कर बैठे थे| गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर के दाएं ओर से निकल गई| कार्तिक का एक भरसक प्रयास था लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए|

3.5 ओवर (0 रन) डायरेक्ट हिट शॉर्ट थर्ड मैन से बिश्नोई द्वारा लेकिन बल्लेबाज़ सही समय पर क्रीज़ में आ चुके थे| कोई नुक्सान नहीं हुआ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्ले का मुंह खोलते हुए उस दिशा में स्टीयर कर दिया था|

3.4 ओवर (1 रन) सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

3.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री ब्रूक्स के बल्ले से आती हुई| ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

3.2 ओवर (1 रन) एक बढ़िया हाफ स्टॉप बैकवार्ड पॉइंट फील्डर द्वारा| अपने दाहिने ओर गेंद को फुल लेंथ डाईव लगाकर रोक दिया| चौका बचाया, एक ही रन मिला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद|

3.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल बॉल को कवर्स की दिशा में चिप किया| फील्डर के काफी आगे गिरी गेंद, एक ही रन मिल पाया|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ अक्षर के एक कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति| महज़ 2 रन इस ओवर से दिए| लेग साइड पर गेंद को खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ| 9/1 विंडीज़, एक स्लो स्टार्ट|

2.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

2.4 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

2.3 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कट लगाने गए लेकिन असफल रहे| कोई रन नहीं|

2.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|

2.2 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा|

2.1 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में खेला| कोई रन नहीं हो सका|

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिस फील्ड हुई बैक वार्ड पॉइंट पर बिश्नोई द्वारा जिसकी वजह से एक सिंगल का मौका बन गया| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने गेंद को स्टीयर कर दिया था| 7/1 विंडीज़|

1.5 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला| गैप था घेरे के अंदर इस वजह से सिंगल मिल गया|

1.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ की आती हुई| बैकफुट पर जाकर इस गेंद को कवर्स और एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में पंच कर दिया| टाइमिंग शानदार जिस वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद|

1.3 ओवर (1 रन) पहला रन बोर्ड पर विंडीज़ टीम के लिए आता हुआ| ऊपर डाली गई गेंद को हलके हाथों से कवर्स की दिशा में खेला| तेज़ी से भागकर एक रन पूरा किया|

1.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

1.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं हुआ|

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

0.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

डेवोन थॉमस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

0.3 ओवर (0 रन) आउट! क्लीन बोल्ड!! यू मिस आई हिट!! होल्डर को ऊपर भेजना काम नहीं आया| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को होल्डर फाइन लेग की तरफ स्वीप करना चाहते थे| बॉल की लाइन से पूरी तरह से चकमा खा गए| बल्ले को बीट करने के बाद गेंद सीधा लेग स्टम्प को जा लगी और बूम| होल्डर काफी देर खुद से निराश दिखे| बहरहाल भारत को जिस तरह की शुरुआत की दरकार थी वो यहाँ पर मिल गई है| 0/1 वेस्टइंडीज़|

0.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! मिड ऑन की दिशा में खेला लेकिन गैप यहाँ पर हासिल नहीं हुआ|

0.1 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone