4.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल ले लिया|
4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर हेटमायर के बल्ले से आती हुई!! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा|
4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ शिमरन हेटमायर ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
शिमरन हेटमायर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
4.2 ओवर (0 रन) आउट!! स्टम्प!!! दूसरी सफलता अक्षर के हाथ लगती हुई| 13 रन बनाकर ब्रूक्स लौटे पवेलियन| बड़े शॉट के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे| दबाव उनके ऊपर पूरी तरह से झलक रहा था| इस बार आगे आकर लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट लगाने गए| बॉल टर्न होकर अंदर की तरफ आई और बल्लेबाज़ को चकमा दे गई| कीपर कार्तिक ने उसे लपका और स्टम्प कर दिया| इस दौरान बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर पाए गए और निराश होकर पवेलियन लौट गए| 24/2 वेस्टइंडीज़|
4.1 ओवर (4 रन) चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
3.6 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!! हवा में थी गेंद लेकिन कीपर कार्तिक के काफी दूर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को दूर से ही ड्राइव कर बैठे थे| गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर के दाएं ओर से निकल गई| कार्तिक का एक भरसक प्रयास था लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए|
3.5 ओवर (0 रन) डायरेक्ट हिट शॉर्ट थर्ड मैन से बिश्नोई द्वारा लेकिन बल्लेबाज़ सही समय पर क्रीज़ में आ चुके थे| कोई नुक्सान नहीं हुआ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्ले का मुंह खोलते हुए उस दिशा में स्टीयर कर दिया था|
3.4 ओवर (1 रन) सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
3.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री ब्रूक्स के बल्ले से आती हुई| ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
3.2 ओवर (1 रन) एक बढ़िया हाफ स्टॉप बैकवार्ड पॉइंट फील्डर द्वारा| अपने दाहिने ओर गेंद को फुल लेंथ डाईव लगाकर रोक दिया| चौका बचाया, एक ही रन मिला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद|
3.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल बॉल को कवर्स की दिशा में चिप किया| फील्डर के काफी आगे गिरी गेंद, एक ही रन मिल पाया|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ अक्षर के एक कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति| महज़ 2 रन इस ओवर से दिए| लेग साइड पर गेंद को खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ| 9/1 विंडीज़, एक स्लो स्टार्ट|
2.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
2.4 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
2.3 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कट लगाने गए लेकिन असफल रहे| कोई रन नहीं|
2.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|
2.2 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा|
2.1 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में खेला| कोई रन नहीं हो सका|
1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिस फील्ड हुई बैक वार्ड पॉइंट पर बिश्नोई द्वारा जिसकी वजह से एक सिंगल का मौका बन गया| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने गेंद को स्टीयर कर दिया था| 7/1 विंडीज़|
1.5 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला| गैप था घेरे के अंदर इस वजह से सिंगल मिल गया|
1.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ की आती हुई| बैकफुट पर जाकर इस गेंद को कवर्स और एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में पंच कर दिया| टाइमिंग शानदार जिस वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद|
1.3 ओवर (1 रन) पहला रन बोर्ड पर विंडीज़ टीम के लिए आता हुआ| ऊपर डाली गई गेंद को हलके हाथों से कवर्स की दिशा में खेला| तेज़ी से भागकर एक रन पूरा किया|
1.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
1.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं हुआ|
0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
0.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
डेवोन थॉमस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
0.3 ओवर (0 रन) आउट! क्लीन बोल्ड!! यू मिस आई हिट!! होल्डर को ऊपर भेजना काम नहीं आया| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को होल्डर फाइन लेग की तरफ स्वीप करना चाहते थे| बॉल की लाइन से पूरी तरह से चकमा खा गए| बल्ले को बीट करने के बाद गेंद सीधा लेग स्टम्प को जा लगी और बूम| होल्डर काफी देर खुद से निराश दिखे| बहरहाल भारत को जिस तरह की शुरुआत की दरकार थी वो यहाँ पर मिल गई है| 0/1 वेस्टइंडीज़|
0.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! मिड ऑन की दिशा में खेला लेकिन गैप यहाँ पर हासिल नहीं हुआ|
0.1 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
4.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! तीसरी सफलता अक्षर के खाते में जाती हुई|