4.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
दीपक हूडा अब क्रीज़ पर आयेंगे...
4.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! भारत को लगा पहला बड़ा झटका!! ईशान किशन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| डोमिनिक ड्रेक्स के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाने का मन बनाया| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के स्टिकर के पास जा लगी| जिसके कारण बल्लेबाज़ अपने शॉट में पॉवर नहीं लगा सके और बॉल मिड ऑन की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद निकोलस पूरन जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 38/1 भारत|
4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
4.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.5 ओवर (2 रन) नॉट आउट!!! रन आउट होने से बच गए किशन| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश किया और पहला रन तेज़ी से लेने के बाद दूसरा रन लेने भागे| फील्डर ने भागकर गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल को गेंदबाज़ ने पकड़कर स्टंप्स पर लगाया| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स को लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ चुके थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| दो रन मिल गया यहाँ पर|
3.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
3.3 ओवर (4 रन) चौका!!! फ्री हिट का फ़ायदा उठाते हुए अय्यर यहाँ पर!! बाहरी किनारा और चौका!!!| बाहर की गेंद पर कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
3.3 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया ऑफ़ साइड की ओर जहाँ से एक रन मिल गया|
3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
3.1 ओवर (1 रन) तेज़ी यहाँ पर दिखाते हुए भारतीय बल्लेबाज़!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर अय्यर ने हलके हाथों से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को देखा लेकिन फील्ड करना ज़रूरी नहीं समझा| इसी बीच दोनों बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर एक रन ले लिया|
2.6 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर ईशान ने पैर निकालकर कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया|
2.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
2.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर अय्यर के बल्ले से आती हुई!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे की इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई तेज़ी से चार रनों के लिए|
2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! अय्यर के बल्ले से आती हुई दूसरी बाउंड्री!! आगे डाली हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| बल्ले पर तो ठीक तरह से नहीं आई थी गेंद लेकिन गैप में निकल गई| फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से नहीं रोक सके|
2.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
1.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश करते हुए सिंगल निकाला|
1.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और अतिरिक्त रन गेंदबाज़ द्वारा दिया गया!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई थी गेंद जिसको अम्पायर ने वाइड करार दिया|
1.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
1.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
1.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
1.3 ओवर (1 रन) कट किया इस बार भी बाहर की गेंद को और गैप से एक रन हासिल कर लिया|
1.2 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री ईशान के बल्ले से आती हुई| शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को पॉइंट की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|
1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|
1.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
दूसरे छोर से गेंद लेकर कौन आएगा? ओबेड मैक्कॉय को लाया गया है...
0.6 ओवर (0 रन) ओह!!! रन आउट का बड़ा मौका मेज़बान टीम के हाथ से निकलता हुआ यहाँ पर!! श्रेयस अय्यर को मिला 4 रनों के स्कोर पर जीवनदान!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर रन लेने आधे क्रीज़ तक भागकर आ गए| ईशान किशन ने इसी बीच देखा कि फील्डर गेंद को फील्ड करने आ गए हैं तो उन्होंने अय्यर को रन लेने से मना कर दिया| श्रेयस क्रीज़ की ओर वापिस पलटे| फील्डर ने गेंद को उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया लेकिन बॉल स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई| अगर बॉल स्टंप्स पर लग जाती तो बल्लेबाज़ को पवेलियन की ओर जाना होता क्योंकि वो आधे क्रीज़ पर ही खड़े रह गए थे और बचने की उम्मीद भी छोड़ दी थी|
0.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने अपना खाता खोला!! फुल लेंथ की डाली हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले में लगकर गेंद गई एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
0.3 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|
0.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ ईशान किशन ने अपना खाता खोला!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन ले लिया|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ वेस्टइंडीज़ टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के कन्धों पर होगा| वहीँ मेज़बान टीम के लिए पहला ओवर लेकर जेसन होल्डर तैयार...
(playing 11 ) वेस्ट इंडीज (प्लेइंग इलेवन) - शमर ब्रूक्स, डेवोन थॉमस (विकेट कीपर), निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, डोमिनिक ड्रेक्स, ओबेड मैकॉय, हेडन वॉल्श
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - इशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, अवेश खान, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
निकोलस पूरन ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे लेकिन अब हमें गेंदबाजी करना है और उससे भी संतुष्ट हैं| टीम में बदलाव पर निकोलस ने कहा कि आज के मुकाबले में चार बदलाव किये गए हैं| ब्रूक्स, वाल्श, स्मिथ और कीमो अंदर आये हैं| आगे कहा कि हमें वर्ल्ड कप की तैयारियां करनी हैं और भारत के खिलाफ खेलते हुए हमने काफी कुछ सीखा है|
टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| पिच पहले बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है और बाद में यही पिच धीमी खेलने लगेगी| इन्हीं सभी चीजों को देखते हुए हमने पहले बल्लेबाज़ी करने का सोचा है| आगे हार्दिक ने कहा कि यहाँ पर भारतीय समर्थक काफी हैं और हमें इनसे काफी आत्मविश्वास मिलता है| जाते-जाते हार्दिक पंड्या ने बताया कि हमने आज के मुकाबले में चार बदलाव किये हैं|
टॉस – रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या टॉस के लिए आये हैं| भारत ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हूडा ने खोला अपना खाता और एक सफल ओवर की भी हुई समाप्ति| मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया| 39/1 भारत|