भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच सेन्ट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) विकेट! क्लीन्ड अप! बल्लेबाज़ के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था|

14.5 ओवर (6 रन) छक्का!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल पर बल्लेबाज़ ने गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाए और गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में खेला| गेंद गई सीधा स्टैंड में और मिला छह रन|

14.4 ओवर (4 रन) चौका!!! शिमरन हेटमायर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|

14.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

14.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

डोमिनिक ड्रेक्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

14.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड रवि बिश्नोई| 3 रन बनाकर अकील लौटे पवेलियन| एक आसान सा कैच लॉन्ग ऑन फील्डर को थमा बैठे| क्रीज़ में खड़े खड़े शॉट लगाया| बल्ले पर तो आई गेंद लेकिन एलिवेशन नहीं मिल सका| सीमा रेखा के काफी आगे फील्डर भागते हुए आये और एक आसान सा कैच पकड़ लिया| भारत धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ते हुए| 106/7 विंडीज़|

13.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| रन आउट की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बल्ला सही समय पर क्रीज़ के अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| मिड ऑफ़ की तरफ खेला था गेंद को और रन भागना चाहते थे| दूसरे बल्लेबाज़ ने मना किया उसी दौरान कीपर की तरफ थ्रो आया जहाँ पन्त ने बेल्स उड़ाई जिसके बाद ये रन आउट की अपील हुई थी|

13.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली हुई गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

13.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर भुवि द्वारा!! गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|

13.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

13.2 ओवर (1 रन) इस बार मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

13.1 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ बिश्नोई के एक शानदार ओवर की हुई समाप्ति| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा| 103/6 विंडीज़, 42 गेंदों पर 89 रनों की दरकार|

12.5 ओवर (1 रन) 8 गेंद बाद आया सिंगल!! चिप किया इसे ऑफ़ साइड पर और गैप में गिरी गेंद जहाँ से एक रन हासिल हो सका| टाईट गेंदबाजी हो रही भारतीय गेंदबाजों द्वारा|

12.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

12.3 ओवर (0 रन) इस बार गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हो सका| कोई रन नहीं हुआ|

12.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ अर्शदीप के एक सफल ओवर की समाप्ति हुई| बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

11.5 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

11.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

11.3 ओवर (0 रन) ओहो!!! गेंद को फील्ड करने के दौरान अर्शदीप के पैर में लगी चोट!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से समाने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को पैर से रोका तभी उनके पैर में चोट लग गई| रन नहीं मिल सका|

अकील हुसैन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट संजू सैमसन बोल्ड अर्शदीप सिंह| रोहित की चाल कामयाब हो गई| अर्शदीप को जिस काम के लिए लाया गया था वो पूरा किया| इस साझेदारी को तोड़ दिया| 13 रन बनाकर होल्डर को पवेलियन वापिस भेजा| अब हेटमायर के ऊपर मैच जिताने की ज़िम्मेदारी होगी| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद| होल्डर ने उसपर शॉट लगा दिया| गेंद में गति नहीं थी इस वजह से एलिवेशन नहीं मिल सका और कवर्स फील्डर की गोद में चली गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच पकड़ा गया|101/6 विंडीज़, लक्ष्य से 91 रन दूर|

11.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ गेंद आउट साइड ऑफ़!! बल्लेबाज़ ने उसे कवर्स की दिशा में खेला| एक ही रन हासिल हुआ|

10.6 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई| 100 रन भी विंडीज़ के पूरे हुए|

10.5 ओवर (6 रन) छक्का! कैच ड्रॉप और छह रन मिल गया| एक आसान सा मौका स्क्वायर लेग बाउंड्री पर अर्शदीप ने गंवा दिया| कैच तो छोड़ा ही लेकिन साथ में छह रन भी दे दिया| अगर सही से भागते हुए बॉल को जज करते तो कैच लपका जा सकता था| इस गेंद को होल्डर ने हवा के विरुद्ध स्वीप कर दिया था और हवा में मार बैठे थे| बाल बाल बच गए|

10.4 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

10.3 ओवर (0 रन) बड़े शॉट के लिए गए लेकिन शरीर पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

10.2 ओवर (2 रन) इस बार गेंद को टर्न होने दिया और फिर उसे फाइन लेग की दिशा में खेला| फील्डर डीप में थे लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|

10.1 ओवर (0 रन) टर्न होती गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| गैप नहीं मिला|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasfire: भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम पर Mehbooba Mufti ने क्या कहा?