भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच क्वींन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन - त्रिनिदाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

ऐसे में अभी 24 ओवरों का ही खेल हुआ था कि बारिश ने आकर मैच रोक दिया और करीब 2 घंटे के बाद जब बारिश रुकी तो अम्पायर्स ने 10-10 ओवरों को कम करने का फ़ैसला किया| तब खेल को आगे की ओर बढ़ने मैदान पर आए गिल के साथ श्रेयस अय्यर (44) ने आते ही अपने इरादे साफ़ कर दिए और बाउंड्री लगाने लगे| इसी बीच भारत का स्कोर अभी 199 रनों का पहुँचा ही था की अकील होसेन की गेंद पर अय्यर कैच आउट हो गए| हालाँकि गिल और अय्यर के बीच दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई थी| वहीँ अय्यर के आउट होने के कुछ देर बाद ही स्काई ने भी जल्दी अपना विकेट गंवा दिय| जिसके बाद गिल और संजू बल्लेबाज़ी कर ही रहे थे कि फिर से बारिश आ गई और सभी खिलाड़ियों के साथ दोनों अम्पायर्स मैदान से बाहर चले गए और फिर भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी नहीं आई| मेज़बान टीम को 258 रनों का लक्ष्य दे दिया गया| हालाँकि इन सब के बीच सबसे ज़्यादा अफ़सोस शुभमन गिल को होगा क्यों कि वो 98 रनों के स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे| गिल अपने पहले वनडे शतक को लगाने से बस 2 रन ही दूर थे|

बारिश ने डाली मुकाबले में बाधा, जिसके कारण पहले तो 40-40 ओवरों का गेम कर दिया गया था लेकिन दूसरी दफ़ा भी बारिश ने आकर मुकाबले में रोक लगा दी जिसके बाद भारतीय टीम 40 ओवर भी नहीं खेल पाई!! ऐसे में अब भारतीय पारी हुई समाप्त!! अब वेस्टइंडीज़ की टीम बल्लेबाज़ी करने आएगी| ये मुकाबला अब 35 ओवरों का हो गया है, जिसके मेज़बान टीम को जीत के लिए 258 रन बनाने होंगे| हालाँकि इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई भारत की टीम ने शुरुआत धीमी अंदाज़ में किया| गिल और धवन के बीच 113 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई जिसने भारत को एक बड़े टोटल तक पहुँचने में मदद की| इसी बीच शिखर धवन (58) ने रन गति को तेज़ी से बढ़ने के प्रयास में बड़ा शॉट लगाना चाहा और अपना विकेट दे बैठे|

मैच अपडेट - (12.53 भारतीय समयनुसार) - अच्छी खबर!! बारिश रुक गई है और मुकाबला 1.05 मिनट पर फिर से शुरू किया जाएगा...

मैच अपडेट - (12.48 भारतीय समयनुसार) - अभी तक हमें कोई खबर नहीं मिली है इसका मतलब कि बारिश रुकी नहीं है| इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा कि अब भारत की पारी का यहीं पर अंत हो सकता है|

ओह!!! फिर से बारिश आ गई| हमसे ज्यादा ये शुभमन गिल को खलेगी क्योंकि वो अपने शतक से बस दो रन दूर हैं| अब अगर थोड़ा देर मुकाबला रुका तो भारत की बल्लेबाज़ी नहीं आएगी और उनका शतक भी नहीं पूरा हो पायेगा|

अरे नहीं ये नहीं हो सकता!! बारिश के कारण एक बार फिर से मुकाबले को रोका गया...

35.6 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर के आगे से रन चुरा लिया| 225/3 भारत|

35.5 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा| 98 के स्कोर पर पहुंचे गिल| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

35.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ गिल यहाँ पर| कैच की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था और अल्ट्रा एज ने भी इसे साफ़ कर दिया| इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| कमाल की इनस्विंग से बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया था जहाँ से कीपर के दस्तानों में गई थी बॉल| अंदर आती गेंद को लेग साइड पर खेलना चाहते थे गिल और पैड्स को लगकर कीपर के हाथों में गई थी बॉल|

35.3 ओवर (1 रन) इस बार पटकी हुई गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में खेला गया पुल शॉट जहाँ से सिंगल ही मिल पाया|

35.2 ओवर (1 रन) सिंगल, शतक से महज़ तीन रन दूर गिल| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

35.1 ओवर (2 रन) दो रन मिल जाएगा यहाँ पर| हलके हाथों से पुश करते हुए दो रन बटोरे| समझदारी भरी बल्लेबाज़ी|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Citizenship Act: SC के ऐतिहासिक फ़ैसले के क्या हैं मायने, कहां तक दिखेगा असर?