19.5 ओवर (0 रन) इस बार भी गुगली गेंद को परख लिया| बड़े आराम से बैकफुट पर जाकर उसे ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
19.4 ओवर (0 रन) गुगली गेंद| इस गेंद को मिड विकेट की तरफ ड्राइव कर दिया| फील्डर को बीट नहीं कर पाए|
19.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
19.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
19.1 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका लेकिन मिड ऑन फील्डर शार्दूल सही जगह थ्रो नहीं कर पाए| अगर ये सटीक थ्रो होता तो करियाह को वापिस जाना पड़ता| शॉट खेलकर रन लेने निकल गए थे| दूसरे बल्लेबाज़ ने रन में दिलचस्पी नहीं दिखाई और बल्लेबाज़ को वापिस भेजा| थ्रो खराब होने की वजह से बच गए|
18.6 ओवर (1 रन) टैप एंड रन| आगे आकर इस गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया, गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 68/6 वेस्ट इंडीज़|
18.5 ओवर (0 रन) आउट साइड एज लेकिन स्लिप फील्डर के आगे गिर गई गेंद| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| आउटस्विंगर से पूरी तरह से खुल गए थे जहाँ बाहरी किनारा लग गया था| भाग्यशाली रहे कि फील्डर तक कैरी नहीं की गेंद|
18.4 ओवर (0 रन) बढ़िया वापसी चौका खाने के बाद उनादकट द्वारा| लाइन और लेंथ बदली और बल्लेबाज़ को डिफेन्स करने पर मजबूर कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
18.3 ओवर (4 रन) चौका! खराब गिर गई ये गेंद| बल्लेबाज़ ने कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए उसे फ्लिक कर दिया मिड विकेट की तरफ| एक बड़ा गैप था उस तरफ जिसकी वजह से चौका मिल गया|
18.2 ओवर (1 रन) चीकी सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
18.1 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई कुलदीप के एक शानदार ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को काफी अच्छी तरह से सम्मान दिया है|
17.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! दो गेंदों पर दो अपील हुई लेकिन भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ दोनों बार नॉट आउट करार पाए गए!!! इसबार वेस्ट इंडीज़ का रिव्यु हुआ सफ़ल!!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद पिचिंग लेग थी जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने बल्लेबाज़ को नॉन आउट करार दिया|
17.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! अब भारत के पास एक ही रिव्यु बचा है| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने तुरंत रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि विकेट्स मिसिंग थी इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| टर्न होकर अंदर की तरफ आई थी बॉल और बल्ले को बीट करते हुए पैड्स को जा लगी थी| रिप्ले में देखा गया तो पाया गया कि लेग स्टम्प के काफी ऊपर से निकल रही थी बॉल|
17.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
17.2 ओवर (0 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने लम्बी स्ट्राइड निकालकर बॉल को डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
17.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद से की है शुरुआत| गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया| रन का मौका नहीं बनेगा|
कुलदीप यादव को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
16.6 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी देखने को मिली यहाँ पर|
16.5 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
16.4 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
16.3 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की तरफ प्लेस किया लेकिन जडेजा ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाते हुए उसे रोक दिया| कोई रन नहीं हुआ|
16.2 ओवर (1 रन) शरीर पर डाली गई गेंद| सेट बल्लेबाज़ अथानज़े ने उसे लेग साइड पर फ्लिक किया| गैप से एक ही रन मिल पाया|
16.1 ओवर (1 रन) छोटी गेंद| फाइन लेग की तरफ उसे पुल किया गया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|
15.6 ओवर (0 रन) बाउंसर थी गेंद| पहले बल्लेबाज़ ने अपर कट लगाने का सोचा लेकिन फिर उस सोच से पुल आउट कर लिया| कोई रन नहीं हुआ|
15.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद को डीप पॉइंट की तरफ कट किया और गैप से दो रन्स बटोर लिए|
15.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
15.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
15.2 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
15.1 ओवर (0 रन) हवा में थी गेंद लेकिन मिड ऑन फील्डर से काफी आगे गिर गई| ऐसा लगा कि पिच से रूककर बल्ले पर आई थी गेंद इस वजह से आखिरी समय में अपना शॉट चेक करना पड़ा|
14.6 ओवर (4 रन) चौका! ये आला दर्जे का शॉट है| ड्राइव किया गेंद को गैप में तेज़ी के साथ| बॉल बड़ी आसानी से कवर्स बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए|
14.5 ओवर (0 रन) इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से गैप नहीं मिल सका|
14.4 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|
14.3 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
14.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इस गेंद को मिड विकेट की तरफ ड्राइव कर दिया| रन नहीं हुआ|
14.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को ऑन साइड पर खेला जहाँ से एक रन आया|
19.6 ओवर (0 रन) ओह!! एक और बार बाल-नाल बचे बल्लेबाज़| काफी लो रही थी ये गेंद जिसे सही समय पर ब्लॉक कर दिया| 68/6 वेस्टइंडीज़|