वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, ट्रिनीडाड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

9.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

9.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर सिंगल ले लिया|

9.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इस दफ़ा गैप निकालने में कामयाब हो गए शिमरन हेटमायर यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर बाउंड्री की ओर बैक फुट से शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

9.1 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

8.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा अश्विन की तरफ| कोई रन नही हुआ| 67/4 विंडीज़|

8.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ शिमरन ने खोला अपना खाता| इस गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

8.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

8.3 ओवर (0 रन) फ्लाईटेड डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

शिमरन हेटमायर अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आयेंगे...

8.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! मेज़बान टीम को लगा अभी तक का सबसे बड़ा झटका!! रविचंद्रन अश्विन के हाथ लगी पहली सफ़लता| कप्तान निकोलस पूरन 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लेट कट शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा कीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में गई| कीपर ने गेंद को पकड़कर कैच आउट की अपील किया| बल्लेबाज़ कुछ देर पिच को देखते रहे और उसके बाद ख़ुद ही पवेलियन की ओर लौट गए| गेंदबाज़ के साथ पूरी भारतीय टीम ने मनाया विकेट का जश्न| 66/4 वेस्टइंडीज़|

8.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को पुश करते हुए सिंगल ले लिया|

7.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

7.5 ओवर (6 रन) छक्का!!!! पॉवेल के बल्ले से लगा पॉवर फुल शॉट!!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी| फ्लैट गई ये गेंद सीमा रेखा के पार| फील्डर के थोड़ा सा ऊपर से निकल गई|

7.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

7.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

7.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पूरन के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए चार रन बटोरा|

7.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

6.6 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

6.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! कप्तान पूरन के द्वारा लगाया गया बड़ा हिट!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|

6.4 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

6.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

6.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

6.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 42/3 वेस्टइंडीज़, लक्ष्य से अभी भी 149 रन दूर| एक आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर टीम विंडीज़ के बल्लेबाजों द्वारा लेकिन इसी बीच तीन बहुमूल्य विकेट भी गंवा दिए हैं| गेंद और बल्ले के बीच एक बढ़िया जंग देखने को मिल रही है हमें|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

5.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद| दबाव पूरी तरह से बल्लेबाज़ पॉवेल के ऊपर आता हुआ| ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं मिल पायेगा|

5.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद भुवि द्वारा डाली गई| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

5.3 ओवर (0 रन) रन के लिए हाँ ना हुआ लेकिन अंत में पूरन ने मना कर दिया| पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

रोवमन पॉवेल अगले बल्लेबाज़...

5.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! मेज़बान टीम को लगा तीसरा झटका!! भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी पहली विकेट| शमर ब्रूक्स 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| बॉल टप्पा खाकर अंदर की ओर धीमी आई और बल्लेबाज़ ने काफ़ी ज़ोर से अपने बल्ले को घुमाया| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हो सका और गेंद सीधा मिडिल स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटे| 42/3 वेस्टइंडीज़|

5.1 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’