भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज और भारत के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, ट्रिनीडाड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

14.4 ओवर (0 रन) धीमी गति की बाउंसर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका|

14.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

14.2 ओवर (0 रन) ओहो!! हार्दिक की बाउंसर गेंद पर कीमो पॉल को लगी छोट!! लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद पर आगे आकर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर धीमी आई और बल्लेबाज़ ने तेज़ी से बल्ला घुमाया| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| बॉल सीधा बल्लेबाज़ के सीने को जा लगी|

14.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

13.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर सिंगल ले लिया|

13.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! फ्री हिट बॉल का पूरा फ़ायदा उठाते हुए अकील हुसैन यहाँ पर!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी|

13.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

13.5 ओवर (1 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

13.4 ओवर (1 रन) फाइन लेग की ओर बल्लेबाज़ ने गेंद को खेलकर एक रन ले लिया|

13.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर फ्लिक करने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|

कीमो पॉल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

13.2 ओवर (0 रन) आउट!! स्टंप!! ऋषभ पंत ने कमाल का ग्लव वर्क दिखाया| रवि बिश्नोई के हाथ लगी एक और सफलता| खतरनाक ओडीयन बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह चलते बने| गेंद को पढ़ा भी नहीं और पहले ही क़दमों का इस्तेमाल कर बैठे| बॉल को देखा और बल्ला घुमा दिया| टर्न हुई गेंद और बल्लेबाज़ को चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों में गई| पन्त ने इस दौरान स्टम्प कर दिया और बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर रह गए| उन्हें वापिस आने का भी मौका नहीं मिल सका| भारत एक आसान जीत की ओर बढ़ती हुई| 86/7 वेस्टइंडीज़|

13.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई है शुरुआत| फाइन लेग की दिशा में खेला, गैप हासिल नहीं हुआ|

12.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

12.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

ओडियन स्मिथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

12.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सूर्यकुमार यादव बोल्ड रविचंद्रन अश्विन| हेटमायर की विकेट के साथ विंडीज़ की जीत की उम्मीद भी पवेलियन लौट गयी| 14 रन बनाकर आउट हुए और अश्विन को मिली उनकी दूसरी सफलता| ऑफ़ स्पिन गेंद को रूम बनाकर कवर्स की तरफ मारना चाहते थे लेकिन टर्न हुई बॉल और बल्ले पर लगने के बाद लॉन्ग ऑफ़ पर खड़े फील्डर स्काई के हाथों में चली गई| वो कहाँ ऐसा मौका गंवाने वाले, पकड़ा एक आसान सा कैच| 86/6 विंडीज़| लक्ष्य से 105 रन दूर|

12.3 ओवर (0 रन) रिस्की शॉट!! विकेट छोड़कर कट शॉट लगाने गए| बल्ले से लगने के बाद पॉइंट फील्डर की तरफ गई गेंद जहाँ से कोई रन नहीं मिल सका|

12.2 ओवर (1 रन) इस बार ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल कर लिया|

12.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

11.6 ओवर (0 रन) ओह!! प्ले एंड मिस!! बाल-बाल बचे स्टम्प और बोल्ड होने से हेटमायर| एक बार फिर से गुगली गेंद को परख नहीं पाए| डिफेंड करने गए और बीट हो गए| पन्त ने बेल्स उड़ाई लेकिन बल्लेबाज़ का पैर क्रीज़ के अंदर ही रह गया| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

11.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

11.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाकर एक रन हासिल किया|

11.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

11.2 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

अकील हुसैन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! रवि बिश्नोई ने आते ही अपनी पहली गेंद पर विकेट हासिल कर ली| 14 रन बनाकर पॉवेल लौटे पवेलियन| आधी विंडीज़ टीम वापिस जा चुकी है| अब उनके लिए इस लक्ष्य को हासिल करना काफी मुश्किल हो जाएगा| गुगली डाली गई थी गेंद जिसे पढ़ नहीं पाए बल्लेबाज़ और रूम बनाकर शॉट खेलने चले गए| गेंद की टर्न से पूरी तरह से बीट हुए और बॉल सीधा जाकर मिडिल स्टम्प को उड़ा गई और बूम| 82/5 विंडीज़, लक्ष्य से 109 रन दूर|

रवी बिश्नोई को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

10.6 ओवर (0 रन) एक बार फिर से अपनी ऑफ़ स्पिन गेंद से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चकमा दे दिया| ड्राइव करने गए लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|

10.5 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ा और एक रन हासिल किया|

10.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

10.3 ओवर (0 रन) इस बार अच्छी वापसी करते हुए अश्विन ने अपनी टर्न से बल्लेबाज़ को बीट कर दिया|

10.2 ओवर (6 रन) शॉट!! फ्लैट सिक्स!!! बिलकुल सामने की तरफ| अटैकिंग मूड से बल्लेबाज़ी करते हुए हेटमायर!! खड़े-खड़े शॉट लगाया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद साईट स्क्रीन के पीछे जाकर गिरी छह रनों के लिए|

10.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire Violation: पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने के बाद अब आगे क्या होगा?