West Indies vs India 2nd Test Day 1: कोहली-मयंक के अर्धशतक, पहले दिन भारत का स्कोर 264/5

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
West Indies vs India LIVE cricket Score: टीम इंडिया की फाइल फोटो
जमैका:

कप्‍तान विराट कोहली की मजबूत 76 रनों की पारी और मयंक अग्रवाल के शुरुआती ठोस 55 रनों की मदद से भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. वेस्‍टइंडीज द्वारा पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत ने 90 ओवर में 5 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं. हनुमा विहारी 42 (नाबाद) और रिषभ पंत 27 नाबाद रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. विहारी-पंत के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 62 रन की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया ने शनिवार को दूसरे दिन विशाल स्‍कोर की उम्‍मीद जगाई है. वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर सबसे कारगर गेंदबाज साबित हुए, पहले दिन का खेल खत्म होने तक होल्डर ने अपने खाते में 3 महत्वपूर्ण विकेट बटोरे. होल्डर ने विराट कोहली, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के विकेट चटकाए. इसके अलावा कीमर रोच और कॉर्नवाल ने एक-एक विकेट लिए. 

SCORE BOARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

विकेट पतन: 32-1 (केएल राहुल, 6.5), 46-2 (चेतेश्वर, 16.5), 115-3 (मयंक, 40.5), 164-4 (अजिंक्या रहाणे, 59.5), 202-5 (विराट कोहली, 72.1

इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने दो शीर्ष बल्लेबाजों को बहुत ही जल्द गंवा दिया. केएल राहुल 13, तो चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 6 रन बनाकर बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मयंक अग्रवाल और कप्तान विराट कोहली ने भारत के  स्कोर को आगे बढ़ाया और लंच तक भारत को और कोई झटका नहीं लगने दिया. लंच के समय भारत का स्कोर 30 ओवर में 2 विकेट पर 72 रन था. इस समय मयंक अग्रवाल 41 और विराट 5 रन पर नाबाद थे. 

Advertisement
Advertisement

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. जहां भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया, तो वहीं विंडीज ने दो खिलाड़ियों को टेस्ट कैप दी. ये खिलाड़ी दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर बनने  वाले रहकीम कॉर्नवाल और विकेटकीपर जैहमार हैमिल्टन रहे. चलिए दूसरे टेस्ट के लिए दोनों देशों की इलेवन पर नजर दौड़ा लीजिए: 

Advertisement
Advertisement

विंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शमाह ब्रूक्स डारेन ब्रावो, जैहमार हैमिल्टन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रहकीम कॉर्नवाल, रॉस्टन चेज, केमार रॉच और शेनन गैब्रियल

भारत:  विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

VIDEO:   धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों की राय जान लीजिए. 
 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 12 May को होने वाली भारत-पाकिस्तान DGMO मुलाकात में किन मुद्दों पर होगी बात?