14.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
14.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
14.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
14.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
14.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
13.6 ओवर (1 रन) इस बार मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला| 93/4 बांग्लादेश, 36 गेंदों पर 50 रनों की दरकार|
13.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आया, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन हासिल किया|
13.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलता हुआ, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
कप्तान महमुदुल्लाह अगले बल्लेबाज़...
13.3 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! बांग्लादेश को लगता हुआ एक और झटका यहाँ पर| रवि रामपॉल के हाथ लगी पहली विकेट| मुशफ़िकुर रहीम 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को लैप शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे मिडिल स्टंप्स को जा लगी| ख़राब शॉट यहाँ पर मुशफ़िकुर रहीम हके द्वारा देखने को मिला| कोई ज़रूर नहीं थी यहाँ पर इस शॉट खेलने की| विंडीज़ के सभी खिलाड़ी हुए इस विकेट से ख़ुश| 90/4 बांग्लादेश|
13.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
13.1 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
12.6 ओवर (1 रन) 6 सिंगल्स इस ओवर से आये| अकील के खिलाफ समझदारी भरी बल्लेबाज़ी देखने को मिली है| 42 गेंदों पर 57 रनों की दरकार|
12.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आया, मिड विकेट की दिशा में खेला|
12.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को लेग साइड पर मोड़ते हुए रन पूरा किया|
12.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आया हुआ| मिड विकेट की दिशा में खेला|
12.2 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेला और सिंग्ल्हासिल किया|
12.1 ओवर (1 रन) सिंगल पहली ही गेंद पर आता हुआ| मिड विकेट की दिशा में खेला और रन हासिल किया|
11.6 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
11.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|
11.4 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
11.3 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
11.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|
11.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
11.1 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर लिटन दास के बल्ले से आती हुई| ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|
11.1 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के दाँए तरफ से सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर, मिला वाइड के साथ चार रन|
10.6 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
10.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शॉटपिच गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल| गैप में गई बॉल, मिला चार रन|
अगले बल्लेबाज़ कौन?
10.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! सॉफ्ट डिसमिसल!!! कॉट क्रिस गेल बोल्ड अकील हुसैन| लीडिंग एज लेकर पॉइंट पर गई गेंद जहाँ गेल ने एक आसान सा कैच लपक लिया| टर्न होती गेंद को लेग साइड पर खेलना चाहते थे और बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे थे| कसी हुई गेंदबाजी अकील द्वारा| अब यहाँ से मुकाबला पूरी तरह से गेंदबाजी टीम की ओर झुक गया है|
10.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को आगे आकार बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
10.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
14.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑन की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|