बांग्लादेश बनाम वेस्ट इंडीज़ लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज़ और बांग्लादेश के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बांग्लादेश बनाम वेस्ट इंडीज़ लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका| 5 के बाद 26/1 बांग्लादेश|

4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शॉर्ट आर्म जैब!! शॉटपिच डाली गई गेंद को पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी?

4.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा इस गेंद पर, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

अगला बल्लेबाज़ कौन? लिटन दास उतरे हैं..

4.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! पहला झटका यहाँ पर बांग्लादेश की टीम को लगता हुआ| पिछली गेंद पर नईम का कैच ड्रॉप हुआ था तो इस गेंद पर शाकिब अल हसन 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आंद्रे रसेल के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बड़ा शॉट खेलने गए| बल्ले के नीचले हिस्से को लगाकर हवा में गई और सीधे मिड ऑन पर खड़े फील्डर जेसन होल्डर के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 21/1 बांग्लादेश|

4.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! ओह!! एक आसान सा ड्रॉप कैच वाल्श से छूट गया| 11 रनों का एक आसान सा कैच कैचिंग मिड विकेट पर छूट गया| ये काफी महंगा साबित हो सकता है टीम को| छोटी गेंद को पुल किया था लेकिन सीधा मिड विकेट फील्डर की ओर मार बैठे थे| उनके हाथों में आकर निकल गई गेंद और उसके बाद कप्तान और गेंदबाज़ दोनों सर हिलाते हुए दिखे| आज बहुत सारे कैच ड्रॉप हुए हैं लेकिन विंडीज़ की तरफ से ये पहला है|

4.1 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| कोई रन नहीं हुआ|

आंद्रे रसेल गेंदबाजी के लिए आये हैं...

3.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा|

3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

3.4 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, एक रन आया|

3.3 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आया|

3.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेला, एक रन हुआ|

3.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

2.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

2.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

2.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला|

2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

कप्तान कीरोन पोलार्ड मैदान पर नहीं हैं, उनकी जगह निकोलस पूरन कप्तानी करा रहे हैं...

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, पॉइंट की दिशा में खेला और रन हासिल किया|

1.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

1.4 ओवर (4 रन) पहला चौका इस रन चेज़ में आता हुआ! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए कवर्स की दिशा में खेला और चार रन हासिल किये|

1.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

1.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट मारने गए लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं|

दूसरे छोर से गेंद लेकर जेसन होल्डर आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

शाकिब इस दौरान लंगड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं!!!

0.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

0.4 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

0.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर खेलकर सिंगल लिया|

0.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

0.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

Featured Video Of The Day
IPS Kamya Mishra Resignation: Bihar की Lady Singham को इस वजह से छोड़ना पड़ा था IPS का पद? | UPSC