"जो हुआ ठीक हुआ..." मोहम्मद कैफ ने भारत के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज हारने पर दिया चौंकाने वााला रिएक्शन

Mohammad Kaif on Team India: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से टेस्ट सीरीज गंवाने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर होने के बाद मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम के लिए कहा है कि जो हुआ है ठीक हुआ और यह टीम इंडिया के लिए वेकअप कॉल है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mohammad Kaif: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया पर कसा तंज

Border Gavaskar Trophy, Mohammad Kaif Reaction: सीनियर खिलाड़ियों की खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम रविवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज पांचवें और अंतिम टेस्ट में छह विकेट से हार गई और इसके साथ ही भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से बाहर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई है. बदलाव के कठिन दौर से गुजर रही भारतीय टीम को अब स्वदेश लौटने के बाद काफी आत्ममंथन करना होगा. वहीं भारत की हार के बाद मोहम्मद कैफ ने कहा है कि जो हुआ है ठीक हुआ और यह टीम इंडिया के लिए वेकअप कॉल है.

मोहम्मद कैफ ने भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा,"23 फरवरी को पाकिस्तान को हराकर ना सारी वाहवाही आप लूट लोगे. सब बोलेंगे कि क्या काम किया, पाकिस्तान को हरा दिया और व्हाइट बॉल में हम चैंपियन टीम हैं. व्हाइट बॉल में हो पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतनी है तो टेस्ट मैच की टीम बनानी होगी."

कैफ ने आगे कहा,"टर्निंग ट्रैक पर खेलना सीखना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया में जाओगे वहां सीम ट्रैक मिलेगा, वहां आपको बल्लेबाजी नहीं आती.  व्हाइट बॉल के बुलीस बनकर रह गए हैं हमलोग क्योंकि यह सत्य है क्योंकि आपको बहुत काम करना है, आप बहुत पीछे हो."

कैफ ने सीनियर खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में खेलने ना खेलने के मुद्दे को लेकर कहा,"वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतनी है तो वह घरेलू क्रिकेट में आपके प्लेयर को मुकाबले खेलने पड़ेंगे. ट्रनिंग ट्रैक पर खेलना पड़ेगा, सीम ट्रैक पर प्रैक्टिस करनी पड़ेगी. आप जीत नहीं पाओगे. 3-1 से हारी है और मेरा मानना है कि सही हुआ, यह आपके लिए वेकअप कॉल है. आपको टेस्ट मैच में ध्यान देना होगा."

कैफ ने सभी खिलाड़ियों की गलती बताते हुए कहा,"सबको ध्यान देना होगा. सिर्फ गंभीर पर चिट्टा मत डालो. मैं बोल रहा हूं कि सारे प्लेयर्स की गलती है. सारे प्लेयर्स को मौका मिलता है रणजी खेलने का. बोलते हैं मैं तो रेस्ट चाहूंगा. पांच दिन का मैच होता है. मैं नहीं खेलूंगा. ना रणजी खेलते हैं ना प्रैक्टिस मैच खेलते हैं तो आप कैसे बेहतर प्लेयर बनोगे, वो हो नहीं पाएगा." मोहम्मद कैफ ने भारत की हार और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने को लेकर कहा कि जो हुआ ठीक हुआ और अब काम करने की बारी है.

Advertisement

गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अब 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया की नजरें जहां अब लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी मेस (गदा) जीते पर टिकी होंगी तो वहीं इस चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद से यह पहला मौका होगा जब भारत फाइनल नहीं खेलेगा. भारतीय टीम पिछली दो बार की उप विजेता है.

कप्तान जसप्रीत बुमराह पीठ में जकड़न के बावजूद अगर गेंदबाजी करने की स्थिति में होते तो 162 रन का लक्ष्य मुश्किल हो सकता था लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इस स्कोर का बचाव करना लगभग असंभव था. बुमराह को पांच मैच में 32 विकेट चटकाने के लिए सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया लेकिन भारत के लचर प्रदर्शन के लिए यह कोई सांत्वना की स्थिति नहीं थी.

Advertisement

बुमराह की गैरमौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्णा (65 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (69 रन पर एक विकेट) मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे जबकि कप्तान की भूमिका निभा रहे विराट कोहली ने इन्हीं दोनों तेज गेंदबाजों पर भरोसा बरकरार रखा.

कुछ सफलताओं के बावजूद कृष्णा और सिराज ने कई खराब गेंदें फेंकी जिससे मेजबान टीम ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (41), ट्रेविस हेड (नाबाद 34) और डेब्यू करने वाले ब्यू वेबस्टर (नाबाद 39) की पारियों की बदौलत 27 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाकर जीत दर्ज की. इसके साथ ही बुमराह पर भारत की अति निर्भरता भी उजागर हुई.

Advertisement

इससे पहले स्कॉट बोलैंड (45 रन पर छह विकेट) और कप्तान पैट कमिंस (44 रन पर तीन विकेट) ने दूसरी पारी में भारत को 39.5 ओवर में सिर्फ 157 रन पर ढेर कर दिया. अगर ऋषभ पंत के 61 और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के 22 रन को निकाल दिया जाए तो अन्य नौ खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से 74 रन का योगदान दिया.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Sunil Gavaskar: "अगले 8-10 दिन..." भारत की हार के बाद सुनील गावस्कर के बयान ने मचाई सनसनी

Advertisement

यह भी पढ़ें: "वे क्या कर रहे थे..." सुनील गावस्कर ने भारत की हार के बाद गौतम गंभीर और उनके स्टाफ पर उठाए सवाल

Featured Video Of The Day
ASEAN Summit... PM Modi नहीं जाएंगे, क्या करेंगे Donald Trump? | Sikta Deo | Kachehri
Topics mentioned in this article