Rahul Dravid: "हमें लगा कि..." राहुल द्रविड़ ने बताया आखिर क्यों राजस्थान ने वैभव के लिए नीलामी में खर्च किए 1.1 करोड़

Rahul Dravid on Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में उनकी टीम 13 वर्ष के वैभव रघुवंशी को निखरने के लिए अच्छा माहौल दे सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ ने बताया आखिर क्यों राजस्थान ने वैभव के लिए नीलामी में खर्च किए 1.1 करोड़

Rahul Dravid Reaction on Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में उनकी टीम 13 वर्ष के वैभव रघुवंशी को निखरने के लिए अच्छा माहौल दे सकती है. बिहार के समस्तीपुर जिले के आठवीं कक्षा के छात्र सूर्यवंशी को रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा और वह आईपीएल करार पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने.

द्रविड़ ने आईपीएल द्वारा जारी वीडियो में कहा,"मुझे लगता है कि उसमें अच्छा कौशल है और हमें लगा कि उसके विकास के लिए हम अच्छा माहौल दे सकते हैं. वह हमारे ट्रायल के लिए आया था और उसे देखकर हमें बहुत खुशी हुई."

नीलामी में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रूपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई. राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा. सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में आस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिए युवा टेस्ट में शतक जमाया था और वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाए थे.

उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार को बिहार के लिए टी20 क्रिकेट में पदार्पण करके छह गेंद में 13 रन बनाए. जूनियर सर्किट पर चर्चा में रहे सूर्यवंशी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. उन्होंने पांच मैचों में 10 की औसत से रन बनाए हैं. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सूर्यवंशी ने मुंबई के खिलाफ 2023 -24 रणजी ट्रॉफी सत्र में पदार्पण किया जब आधिकारिक रिकॉर्ड में उनकी उम्र 12 वर्ष 284 दिन थी जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने.

उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में बिहार के लिये वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलकर पांच मैचों में 400 के करीब रन बनाये थे. द्रविड़ ने कहा कि नीलामी में उनका लक्ष्य गेंदबाज थे. रॉयल्स ने तेज गेंदबाज आकाश मधवाल, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा और क्वेना मफाका को खरीदा. स्पिनरों में उसने महीश तीक्षणा और कार्तिकेय सिंह को खरीदा. द्रविड़ ने कहा,"हमने अपने कई प्रमुख बल्लेबाजों को रिटेन किया था. इस बार नीलामी में हमारा फोकस गेंदबाजों पर था जो हमने हासिल कर लिए."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: पिता ने क्रिकेट छोड़ा, जमीन बेची, 5 साल की उम्र से सिखाया, अब बेटे ने आईपीएल नीलामी में रचा इतिहास

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "बकवास बंद करें..." ऑस्ट्रेलिया की हार पर भड़के ग्रेग चैपल, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
AI द्वारा कला शैलियों की नकल क्या कलाकारों से अन्याय नहीं? Studio Ghibli | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article