"हमारे ऊपर इस तरह का कोई दबाव नहीं और...", WTC Final से पहले कोच द्रविड़ कई मुद्दों पर खुलकर बोले

WTC Final: न्होंने कहा, ‘कई सफलताएं हासिल करने के बाद ही आप यहां तक पहुंचते हैं. इसलिए हमारे पास कई सकारात्मक पहलू हैं. ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतना, यहां श्रृंखला ड्रॉ कराना, हर जगह कड़ी प्रतिस्पर्धा करना जो इस टीम के पास है.’

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारतीय क्रिकेट कोच राहुल द्रविड़
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
WTC Final 7 जून से
भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच मेगा फाइनल
हमारे पास कई सकारात्मक पहलू हैं-द्रविड़
लंदन:

भारत ने भले ही पिछले 10 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) कि कोई ट्रॉफी नहीं जीती हो, लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले उनकी टीम पर इसको लेकर किसी तरह का दबाव नहीं है. पूर्व भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि ट्रॉफी जीतना अच्छा होगा, जिसके लिए टीम पिछले दो वर्षों से कड़ी मेहनत कर रही है. भारत 2021 में WTC Final में न्यूजीलैंड से हार गया था, जबकि आईसीसी (ICC) के अन्य टूर्नामेंट में वह नॉकआउट चरण में हारता रहा है.

SPECIAL STORIES:

विंडीज और अमेरिका खो सकते हैं 2024 टी20 विश्व कप की मेजबानी, आईसीसी कर रही इन विकल्पों पर विचार

द्रविड़ ने कहा, ‘नहीं हम पर किसी तरह का दबाव नहीं है. मेरे कहने का मतलब है कि आईसीसी ट्रॉफी जीतने का प्रयास करने का हम किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं. निश्चित तौर पर ट्रॉफी जीतना अच्छा होगा. आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट जीतने में सक्षम होना निश्चित तौर पर अच्छा होगा, लेकिन इस संदर्भ में आपको यह भी देखना होगा कि यह दो साल की कड़ी मेहनत का चरम है'

उन्होंने कहा, ‘कई सफलताएं हासिल करने के बाद ही आप यहां तक पहुंचते हैं. इसलिए हमारे पास कई सकारात्मक पहलू हैं. ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतना, यहां श्रृंखला ड्रॉ कराना, हर जगह कड़ी प्रतिस्पर्धा करना जो इस टीम के पास है.' द्रविड़ ने कहा, ‘यह चीजें केवल इसलिए नहीं बदल जाएंगी कि आपने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. यह वास्तव में बड़ी तस्वीर हैं.' 

Advertisement

मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 18 महीने में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं और असफल होने पर उनका करियर भी समाप्त हो सकता है. द्रविड़ ने इस अनुभवी बल्लेबाज को भी सलाह दी. द्रविड़ ने कहा, ‘यह अच्छा है कि वह टीम के साथ हैं. कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण उसे टीम में वापसी करने का मौका मिला. यह अच्छा है कि हमारे पास उस जैसा कुशल खिलाड़ी है.' उन्होंने कहा, ‘उसके आने से टीम में अनुभव का इजाफा हुआ है. वह विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करता रहा है और यहां तक कि इंग्लैंड में भी उसने कुछ शानदार पारियां खेली हैं. उसकी अगुवाई में टीम ने कुछ अच्छी सफलताएं हासिल की हैं. मैं नहीं चाहता कि वह इसे एकमात्र अवसर के रूप में देखे.'

Advertisement

चेतेश्वर पुजारा ने हाल में काउंटी क्रिकेट में ढेरों रन बनाए और द्रविड़ ने कहा कि उनकी सलाह से टीम को काफी मदद मिल सकती है. उन्होंने कहा, ‘हमारी पुजारा के साथ कप्तानी और निश्चित तौर पर बल्लेबाजी को लेकर बात हुई. उसने ससेक्स की कप्तानी भी की और इसलिए उसे काउंटी में खेलने वाले गेंदबाजों की रणनीति की अच्छी समझ है. इसलिए हमने उसके साथ इस बारे में बातचीत की और देखते हैं कि उसकी सलाह पर हम कैसे अमल कर पाते हैं.'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम जीतेगी WTC Final 2023, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Advertisement

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: आर्मी तय करती है पाकिस्तान की किस्मत और सियासत! | NDTV India
Topics mentioned in this article