WC 2023: सेमीफाइनल का समीकरण, चौथी टीम के रूप में कौन पहुंचेगी सेमीफाइनल में ?

WC 2023 Semifinal Scenario: भारत,दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुके है. पॉइंट टेबल में भारत 16 अंकों के साथ सबसे ऊपर है. दक्षिण अफ्रीका 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जब कि ऑस्ट्रेलिया 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
WC 2023 Semi Final Teams

WC 2023 Semi Final: आईसीसी वर्ल्ड कप में चौथी टीम के रूप में सेमीफाइनल में कौन पहुंचेगा ये सबसे बड़ी सवाल है. हर टीम 8 -8  मैच खेल चुके हैं. सबको अपना आखिरी लीग मैच खेलना है. आज श्रीलंका और न्यूज़ीलैण्ड अपना आखिरी लीग मैच खेल रहे हैं. भारत,दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुके है. पॉइंट टेबल में भारत 16 अंकों के साथ सबसे ऊपर है. दक्षिण अफ्रीका 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जब कि ऑस्ट्रेलिया 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. इंग्लैंड,बांग्लादेश,श्रीलंका,नीदरलैंड सेमीफाइनल की  रेस से बाहर हो चुके हैं. यह चारों टीम अगर अपना आखिरी लीग मैच  जीत जाते हैं तब भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकते हैं. न्यूज़ीलैंड,पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान से कोई एक टीम ,चौथी टीम के रूप में सेमीफाइनल में पहुंचेगी. तीनों टीम के  8-8 पॉइंट है. रन रेट के हिसाब से न्यूज़ीलैण्ड चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है जब कि अफ़ग़ानिस्तान छठे स्थान पर है. अब आप को बताते हैं कि किस तरह सेमी-फाइनल के समीकरण बन रही है.

समीकरण -1 :  आज श्रीलंका और न्यूज़लैंड के बीच  मैच खेला जा रहा है. अगर न्यूज़ीलैंड श्रीलंका को हरा देती है तो न्यूज़ीलैंड का सेमीफाइनल में पहुँचने का चांस ज्यादा है क्यों कि नूजीलैंड का  रन रेट काफी अच्छा है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 11 नवंबर को मैच खेला जायेगा. अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना होगा तो शानदार रन रेट से मैच जीतना पड़ेगा नहीं तो पाकिस्तान मैच जीतने के बावजूद भी बहार हो जायेगा. ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान भी बहार हो जाने की संभावना ज्यादा है. 10 नवंबर को अफ़ग़निस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच होगा अगर अफ़ग़ानिस्तान जीत भी जाता है तब  भी बहार होने का संभावना है क्यों अफ़ग़ानिस्तान का रन रेट बहुत ख़राब है. तो समीकरण बताती है  कि अगर नूज़ीलैण्ड , पाकिस्तान, अफ़ग़निस्तान अपना आखिरी मैच जीतते हैं तो तीनों टीम के 10-10 पॉइंट्स हो जायेंगे लेकिन अच्छा रन रेट के वजह से नूज़ीलैण्ड का सेमीफाइनल में पहुंचे का चांस ज्यादा है.

समीकरण-2 :  अगर श्रीलंका से न्यूज़ीलैंड हार जाती है,इंग्लैंड से पाकिस्तान हार जाती है और साउथ अफ्रीका से अफ़ग़ानिस्तान हार जाती है तो न्यूज़ीलैंड,पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के 8-8 पॉइंट होंगे ऐसे स्थिति में न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस ज्यादा है क्यों कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान से न्यूज़ीलैंड का रन रेट अच्छा है.

समीकरण -3 : अगर न्यूज़ीलैंड श्रीलंका को हरा देती है, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान अपना आखिरी लीग मैच हार जाते हैं तो न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. नूज़ीलैण्ड के 10 पॉइंट हो जायेंगे जब कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के 8-8 पॉइंट्स रह जायेंगे.

समीकरण-4 : अगर न्यूज़ीलैंड श्रीलंका से हार जाती है. पाकिस्तान इंग्लैंड को हरा देती है और अफ़ग़ानिस्तान साउथ अफ्रीका से हार जाती है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. ऐसे में पाकिस्तान के 10 पॉइंट हो जायेगा जब कि नूज़ीलैण्ड और अफ़ग़ानिस्तान के 8-8 पॉइंट होंगे.

समीकरण -5 : अगर न्यूज़ीलैंड श्रीलंका से हार जाती है, पाकिस्तान इंग्लैंड से हार जाती है, अफ़ग़ानिस्तान साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो अफ़ग़ानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. अफ़ग़ानिस्तान के 10 पॉइंट हो जायेगा। इंग्लैंड और पाकिस्तान के पास 8-8 पॉइंट होंगे.

Advertisement

समीकरण-6: अगर न्यूज़ीलैंड श्रीलंका से हार जाती है लेकिन पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान अपना अपना मैच जीत जाते हैं तो रन रेट ही तय करेगा कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान से सेमीफाइनल में कौन पहुंचेगा. ऐसे में पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस ज्यादा है क्यों कि अफ़ग़ानिस्तान से पाकिस्तान का रन रेट अच्छा है. अफ़ग़ानिस्तान तब सेमीफाइनल में पहुँच पायेगी जब शानदार रन रेट से मैच जीतेगी. 

समीकरण-7 : अगर न्यूज़ीलैंड श्रीलंका से जीत जाती है, पाकिस्तान इंग्लैंड से हार जाती है और अफ़ग़ानिस्तान साउथ अफ्रीका से जीत जाती है. ऐसे स्थिति में न्यूज़ीलैंड का सेमीफाइनल में  पहुंचने का चांस ज्यादा है क्यों कि न्यूज़ीलैंड की रन रेट अफ़ग़ानिस्तान से बहुत ऊपर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP के वरिष्ठ नेता VK Malhotra का 93 की उम्र में निधन, PM Modi ने अर्पित की श्रद्धांजलि
Topics mentioned in this article