IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने मारा विश्व कप 2023 का सबसे लंबा छक्का, बाल-बाल बचे युजवेंद्र चहल और धनश्री, देखें वीडियो

श्रेयस अय्यर ने शुरुआत से ही आक्रमक बल्लेबाजी की. अय्यर ने सिर्फ 56 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. इस दौरान अय्यर के बल्ले से 6 छक्के भी आए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shreyas Iyer: अय्यर ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के लगाए.

Shreyas Iyer: भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में श्रीलंका को रिकॉर्ड 302 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की की. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की 92, विराट कोहली की 88 और श्रेयर अय्यर की 82 रनों की पारियों के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य दिया. भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 55 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत ने टूर्नामेंट में खेले 7 में से 7 मैच जीतकर अपने अजेय रहने का सिलसिला जारी रखा.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का शुरुआत हालांकि, खराब रही थी और टीम को 4 रनों के स्कोर पर मैच की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की. दोनों ही बल्लेबाज शतक के करीब आकर शतक से चूक गए.

Advertisement

इसके बाद क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर ने शुरुआत से ही आक्रमक बल्लेबाजी की. अय्यर ने सिर्फ 56 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. इस दौरान अय्यर के बल्ले से 6 छक्के भी आए. अय्यर के बल्ले से जो छक्के आए, उसमें एक छक्का 106 मीटर लंबा भी था. यह छक्का विश्व कप 2023 का सबसे लंबा छक्का रहा. अय्यर ने जब यह छक्का जड़ा तो गेंद स्टैंड में उस जगह जाकर गिरी जहां युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा स्टैंड पर बैठे थे. दोनों ही इस दौरान गेंद से बचते दिखे.

Advertisement
Advertisement

बता दें, यजुवेंद्र चहल अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. विश्व कप के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान किया गया है उसमें उनकी जगह कुलदीप यादव को जगह मिली है. चहल अपनी पत्नी के साथ भारत का मैच देखने के लिए पहुंचे थे.

Advertisement

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का पहाड़ का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और पूरी टीम सिर्फ 55 रनों पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि तीन बल्लेबाजों को छोड़कर बाकी का कोई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. भारत के लिए मैच में मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हासिल किए. इसके अलावा सिराज ने तीन विकेट झटके और भारत को एक बड़ी दिलाई.

यह भी पढ़ें: "कोई रॉकेट साइंड नहीं...बस.." मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन का खोला राज

यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका हुई बाहर, ऐसी है पूरी प्वाइंट्स टेबल

Featured Video Of The Day
MP News: Betwa River की सूखी धारा में लौटी जिंदगी, NDTV की खबर का असर | NDTV India