दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप (U-19 Asia Cup) में नेपाल के खिलाफ भारत के 18 साल के युवा पेसर राज लिंबानी (Raj Limbani) ने अपनी गेंदों से कोहराम माच दिया. मंगलवार को ICC अकादमी ग्राउंड नंबर-2 पर खेले गए इस मुकाबले में राज लिंबानी (9.1-3-13-7) ने अपनी गेंदों से नेपाली बल्लेबाजों के दांत बुरी तरह से खट्टे कर दिए. नतीजा यह रहा कि नेपाल की टीम सिर्फ 22.1 ओवरों में ही सिर्फ 52 रन पर ही ढेर हो गई. और यहां से भारत ने 7.1 ओवरों में ही बिना किसी नुकसान के जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. बहरहाल, इस प्रदर्शन के बाद अंडर-19 स्तर से एक एक युवा गेंदबाज उभरता दिखाई पड़ रहा है. और जब अगले साल दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप का आयोजन होना है, तो राज लिंबानी का यह प्रदर्शन जूनियर सेलेक्टरों और टीम को काफी उम्मीद देता है. इस प्रदर्शन के बाद हर ओर राज लिंबानी और सिर्फ उन्हीं के नाम की चर्चा. चलिए डिटेल से इस बॉलर के बारे में जान लीजिए.
कौन है राज लिंबानी
राज लिंबानी 18 साल के हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान अंडर-19 के खिलाफ तीन विकेट लिए थे. यह दाएं हत्था पेसर बड़ौदा से आता है और 120 किमी/घंटा की रफ्तार से अंदर आती (इनस्विंग) गेंदों के लिए जाना जाता है. वह लगातार गेंद को ऊपर रखते हैं और बल्लेबाज को आगे खेलने के लिए बुलाते हैं. नेपाल के खिलाफ उनकी इसी ट्रिक ने काम किया.
इरफान के रिकॉर्ड से चूक गए
जब बात भारत के लिए अंडर-19 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की आती है, तो यह रिकॉर्ड पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के नाम पर है. पठान ने साल 2004 में पाकिस्तान में खेले गए जूनियर एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन देकर 9 विकेट चटकाए थे. और जूनियर क्रिकेट में आज तक कोई दूसरा गेंदबाज इस रिकॉर्ड को नहीं छू सका है.