1983 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में यशपाल शर्मा ने लगाया बैठकर आसमानी छक्का, इंग्लैंड गेंदबाज भी रह गया था हैरान- Video

यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ 1983 सेमीफाइनल (1983 World Cup Semi Final Vs England) में यशपाल ने 115 गेंद का सामना करते हुए 61 रन की पारी खेली थी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
1983 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में यशपाल शर्मा ने लगाया बैठकर आसमानी छक्का, इंग्लैंड गेंदबाज भी रह गया था हैरान- Video

1983 विश्व कप (1983 World Cup) विजेता यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. शर्मा 66 साल के थे. 1983 विश्व कप में यशपाल शर्मा की बल्लेबाजी काफी यादगार रही थी. खासकर सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की थी, उसने उस जमाने में हर किसी को हैरान कर दिया था. इंग्लैंड के खिलाफ 1983 सेमीफाइनल (1983 World Cup Semi Final Vs England) में यशपाल ने 115 गेंद का सामना करते हुए 61 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जमाए थे. अपनी पारी के दौरान उन्होंने इंग्लैंड तेज गेंदबाजों पर जिस खूबसूरत अंदाज में शॉ़ट लगाया था उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया था.

जब यशपाल शर्मा ने 'अजेय' वेस्टइंडीज के खिलाफ यादगार पारी खेलकर भारतीय टीम में जान फूंक दी थी

Advertisement

उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें यशपाल 1983 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए कई हैरानी भरे शॉट मारते दिख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

यह राज़ है यशपाल शर्मा का 83 विश्व कप के दौरान बार-बार दिलीप कुमार की क्रांति फिल्म देखने का

Advertisement

आजके जमाने में जहां बल्लेबाज स्कूप शॉट और रिवर्स स्वीप जैसे श़ॉट खेलकर रन बनाने की कोशिश करते हैं वहीं, उस जमाने में यशपाल शर्मा ने तेज गेंदबाजों पर ऐसे-ऐसे शॉ़ट खेले थे जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. खासकर जिस तरह से तेज गेंदबाज के खिलाफ ऑफ स्टंप पर जाकर लेग साइड में फिल्क करके छक्का लगाया था वह बिल्कुल हैरान करने वाला है. यशपाल शर्मा के इन शॉ़ट को देखकर यकीनन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरान रह गए होंगे.

यशपाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय किरयर में 37 टेस्ट मैचों में 1606 रन और 42 वनडे में 883 रन बनाये. उन्हें अपने जुझारूपन के लिये जाना जाता है. विश्व कप 1983 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी अर्धशतकीय पारी क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा याद रहेगी. वह राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे थे. उनके निधन के बाद क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर 'श्रद्धांजलि' दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
China HMPV Virus: India में मिला HMPV वायरस का पहला केस! 8 महीने का बच्‍चा संक्रमित
Topics mentioned in this article