Virat Kohli and Anushka Sharma visit Premanand Ji Maharaj: टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के एक दिन बाद विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे. दोनों को एक साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम में देखा गया, दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. बता दें कि कुछ दिन पहले भी कोहली जब अच्छे फॉर्म में नहीं थे तो प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंचे थे और फिर वहां से आशिर्वाद लेकर कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी कर भारत को चैंपियन बनाया था. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक लगाया था. अब एक बाऱ फिर कोहली आश्रम में पहुंचे हैं. इस बार कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने के बाद प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया. (Virat Kohli Visits Premanand Maharaj With Anushka Sharma).
बता दें कि कोहली जब प्रेमानंद महाराज से मिले तो महाराज जी ने उनसे सवाल पूछा कि तुम खुश हो तो किंग कोहली ने हां में जवाब दिया. वहीं, महाराज ने कोहली और अनुष्का से काफी देर बात की. कोहली एक टक होकर महाराज जी की बातों को सुन रहे थे. प्रेमानंद महाराज से मिलकर कोहली और अनुष्का काफी खुश नजर आ रहे थे. दोनों के चेहरे पर संतुष्टि के भाव साफ झलक रहे थे. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा श्री राधाकेलीकुंज आश्रम में करीब तीन घंटे तक रुके थे.
कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने शानदार 14 साल के टेस्ट करियर का अंत किया, जिसमें उन्होंने 123 मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं. इस जोड़े को पिछले कुछ सालों में कई मंदिरों में जाते हुए देखा गया था। इस साल जनवरी में, विराट, अनुष्का शर्मा और उनके बच्चे प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने वृंदावन गए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
2023 में, दंपति ने उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर का दौरा किया. इससे पहले, दोनों ने उत्तराखंड में नीम करोली बाबा आश्रम, कैंची धाम की आध्यात्मिक यात्रा की. विराट के टेस्ट रिटायरमेंट का फैसला तब आया जब यह बताया गया कि कोहली ने अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपने फैसले के बारे में बता दिया है.