Video: क्रीज के अंदर था बैट? लेकिन फिर भी रन आउट, अंपायर के फैसले पर मचा बवाल, इरफान पठान भी भड़के

Ayush Badoni run-out: पहले प्रयास में ईशान गेंद को स्टंप पर नहीं मार सके तो वहीं, दूसरे प्रयास में उन्होंने गिल्लियां बिखेर दी. लेकिन फिर...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ayush Badoni Run out video viral:

Ayush Badoni run-out: आईपीएल (IPL 2024) में इन दिनों अंपायरिंग बेहद ही खराब हो रही है. अब मुंबई और लखनऊ (LSG vs MI IPL 2024) के बीच मैच के दौरान भी अंपायर के फैसले पर बवाल मच गया है. दरअसल, लखनऊ की पारी के 19वें ओवर में आयुष बडोनी रन आउट हो गए जिसने मैच में रोमांच पैदा कर दिया था. दरअसल, लखनऊ को जीत के लिए 12 गेंदों पर 13 रनों की दरकार थी. हार्दिक पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे. 19वें ओवर की पहली गेंद पर बडोनी ने कट शॉट मारा और दो रन के लिए भागे, दूसरे रन को पूरा करने के दौरान बडोनी ने डाइव मारा. वहीं ,विकेटकीपर ईशान ने गेंद को कलेक्ट किया और स्टंप पर लगा दी. दरअसल, पहले प्रयास में ईशान गेंद को स्टंप पर नहीं मार सके तो वहीं, दूसरे प्रयास में उन्होंने गिल्लियां बिखेर दी. जब ईशान ने पहले असफल प्रयास में रन आउट की कोशिश की थी तो बडोनी क्रीज में नहीं पहुंचे थे तो वहीं दूसरे प्रयास के दौरान बडोनी काफी अंदर आ गए थे. लेकिन उनका बल्ला हवा में थे.

ये भी पढ़े-  Team India: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

इसके बाद रन आउट की अपील की गई. थर्ड अंपायर ने रन आउट को बार-बार देखा और आखिर में माना कि बल्लेबाज रन आउट थे. दरअस, बडोनी जब क्रीज के अंदर पहुंचे थे तो उनका बल्ला हवा में थे. जिसके कारण थर्ड अंपायर ने रन आउट दिया. 

Advertisement

दरअसल, नियम के अनुसार यदि बल्लेबाज क्रीज के अंदर है और बल्ला एक बार क्रीज में जाता है और फिर बाद में हवा में रहता है तो बैटर आउट नहीं होगा, लेकिन यहां अंपायर का मानना था कि बल्लेबाज का बल्ला एक बार भी क्रीज के अंदर नहीं पहुंचा था. जिसके कारण बडोनी को रन आउट दिया गया.  

Advertisement

अंपायर के फैसले से भड़के इरफान पठान

रन आउट के फैसले को लेकर भारत के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने रिएक्ट किया. इरफान ने पोस्ट करते हुए लिखा,  "तीसरे अम्पायर का रन आउट का कितना भयानक निर्णय था." बता दें कि सोशल मीडिया पर फैन्स भी अंपायर के इस फैसले को गलत बता रहे हैं. वहीं, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल भी काफी गुस्से में नजर आए. वैसे, लखनऊ की टीम यह मैच 4 विकेट से जीतने में सफल हो गई है. अब लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम चौथे नंबर पर मौजूद है. (IPL Points Table)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News