विराट कोहली ने दिखाया MS Dhoni वाला अंदाज, 'हेलीकॉप्टर शॉट' लगाकर लूटी महफिल, Video

Virat kohli MS Dhoni: विराट कोहली (Virat Kohli) और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) के शतक के बाद मोहम्मद सिराज के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में श्रीलंका को 317 रन से रौंदकर इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और साथ ही तीन मैच की सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Virat Kohli helicopter shot Video: कोहली का दिखा धोनी वाला अंदाज

Virat kohli MS Dhoni: विराट कोहली (Virat Kohli) और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) के शतक के बाद मोहम्मद सिराज के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में श्रीलंका को 317 रन से रौंदकर इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और साथ ही तीन मैच की सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया. वनडे क्रिकेट में इससे पहले रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था जिसने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था.

इस मैच में गिल ने 116 रन बनाए तो वहीं कोहली ने 166 रन की नाबाद पारी खेली, यह वनडे में कोहली का 46वां शतक है. अपनी पारी में विराट ने 110 गेंद का सामना किया और साथ ही 13 चौके लगाए. इसके अलावा विराट के बल्ले से 8 छक्के भी लगे. कोहली ने जहां धुआंधार अंदाज में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की तो वहीं दूसरी ओर अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का भी लगाया जिसने धोनी की याद दिला दी.

विराट का दिखा MS Dhoni वाला अंदाज
दरअसल, कसुन राजिथा की गेंद पर कोहली ने 44वें ओवर की चौथी गेंद पर एक कमाल का छक्का लगाया, लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने शॉट मारा उसे देखकर लोगों को धोनी के 'हेलीकॉप्टर शॉट'(helicopter shot) की याद आ गई. क्योंकि शॉट के दौरान कोहली ने अपना बल्ला उसी अंदाज में घुमाया जिस अंदाज में धोनी 'हेलीकॉप्टर शॉट' मारने के दौरान घुमाया करते थे. यही कारण है कि कोहली के उस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

वहीं, मैच में भारत के 391 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम सिराज (32 रन पर चार), मोहम्मद शमी (20 रन पर दो विकेट) और कुलदीप यादव (16 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 22 ओवर में सिर्फ 73 रन ही बना सकी जो मेहमान टीम के इतिहास का चौथे सबसे कम स्कोर है। आशेन बंडारा चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. भारत की श्रीलंका के खिलाफ यह 96वीं जीत है जो किसी एक टीम के खिलाफ दूसरी टीम की सर्वाधिक जीत का विश्व रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें

Virat kohli का वनडे में तहलका, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंचे

Advertisement

विराट कोहली ने दिखाया MS Dhoni वाला अंदाज, 'हेलीकॉप्टर शॉट' लगाकर लूटी महफिल, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Delhi Traffic Jam से परेशान लोगों के लिए बड़ी राहत, Anand Vihar-Apsara Border Flyover का हुआ उद्घाटन
Topics mentioned in this article