'किस ऐतिहासिक महिला के साथ डिनर पर जाना चाहेंगे?', विराट कोहली ने दिया यह जवाब

Virat Kohli Lata Mangeshkar: विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब एक ऐसी बात का खुलासा किया है जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, कोहली खुद एक महान क्रिकेटर हैं और उन्होंने अपने करियर में सभी मुकाम हासिल कर लिए हैं. लेकिन एक बार का अफसोस उन्हें हमेशा रहेगा

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Virat Kohli Lata Mangeshkar: कोहली को रहेगा हमेशा अफसोस

Virat Kohli Lata Mangeshkar: विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब एक ऐसी बात का खुलासा किया है जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, कोहली खुद एक महान क्रिकेटर हैं और उन्होंने अपने करियर में सभी मुकाम हासिल कर लिए हैं. लेकिन एक बार का अफसोस उन्हें हमेशा रहेगा. दरअसल, सोशल मीडिया पर किंग कोहली ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी दिल की बात का खुलासा कर रहे हैं. सवाल-जवाब के दौरान जब कोहली से यह पूछा गया कि, 'वो किस ऐतिहासिक महिला के साथ डिनर पर जाना चाहेंगे', इस सवाल पर विराट ने जो कहा वो फैन्स का दिल जीत रहा है. 

कोहली ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं अब कभी भी लता जी (Lata Mangeshkar) से नहीं मिल पाउंगा, जिसका मुझे अफसोस रहेगा, उनके साथ बैठकर बातें करना यादगार रहता, मैं उनसे मिलकर उनके जीवन को लेकर बात करता और यह जानने की कोशिश करता कि उनका यह शानदार करिश्माई सफर कैसा रहा है..'

कोहली ने की जबरदस्त वापसी
बता दें कि पिछले साल एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर विराट ने 3 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने का कमाल किया, एशिया कप में शतक लगाने के बाद से कोहली ने फिर फॉर्म में जबरदस्त वापसी की. पिछले साल एक ओर जहां कोहली ने एशिया कप टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक लगाया तो वहीं साल 2022 के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में शतक लगाने का कमाल कर दिखाया था.

Advertisement
Advertisement

अब साल 2023 में किंग कोहली ने वनडे में 2 शतक लगा दिए हैं. विराट ने वनडे में अबतक 46 शतक लगाने में सफलता हासिल कर ली है. कोहली अब 4 शतक वनडे में लगाते ही सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़े-

हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी 'पिच' को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

विराट कोहली की टीम का विश्व में जलवा, दुनिया की टॉप 5 टीमों में शामिल होकर आरसीबी ने मचाई धूम

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
अपने हार्ट को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? डॉक्टर ने बताया
Topics mentioned in this article