Vaibhav Suryavanshi vs Mukesh Kumar: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भले ही विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ मैच में ऐसी बल्लेबाजी की जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि इस युवा बल्लेबाज के पास काफी सारा टैलेंट भरा पड़ा है. बंगाल के खिलाफ़, उन्होंने मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार का सामना किया, जिन्होंने नई गेंद से गेंदबाजी की. दोनों ही भारत के लिए खेलने वाले अनुभवी गेंदबाज़ हैं. बिना किसी परेशानी के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की. खासकर सूर्यवंशी ने मुकेश कुमार के खिलाफ 12 गेंदों पर 26 रन बनाते, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. हालांकि वैभव अपनी इस पारी को बड़ा नहीं कर पाए और शमी की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. (Vaibhav Suryavanshi vs Mukesh Kumar in VHT 2024-25)
विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन की शुरुआत में अपने पहले तीन लिस्ट ए मैचों में वैभव ने 4, 0 और 13 रन बनाए थे लेकिन सूर्यवंशी ने 31 दिसंबर को बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों पर 71 रन की तूफानी पारी खेलकर खलबली मचा दी थी. अब 13 साल के इस युवा बल्लेबाज ने बंगाल के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी कर दुनिया को दिखाया है कि आने वाले समय में वो भारतीय क्रिकेट के लिए क्या कुछ कर सकते हैं. (
सूर्यवंशी इस साल की शुरुआत में तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में भारत अंडर-19 के लिए 58 गेंदों पर शतक बनाया था. जिसके बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाला सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे. अब वैभव ने अपनी काबिलियत दिखाकर बता दिया है कि आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से काफी रन निकलने वाले हैं. फैन्स भी अब बिहार के इस 13 साल के बल्लेबाज को आईपीएल में देखने के लिए उत्सुक हैं.